मुंबई : स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ दर्शकों का पहली पसंद बना हुआ है। यह शो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है और समय-समय पर शो के मेकर्स ने नए-नए ट्विस्ट से फैंस को सरप्राइज दे रहे हैं। इस टीवी शो में अब बहुत सारे ट्विस्ट एक साथ आने वाले हैं जिससे शो अब और भी मजेदार होने वाला है।
आने वाले एपिसोड में एक और नई एंट्री हुई है। जहां समर का किरदार अब ये नया कलाकार निभाएगा और शो में वापस इस रोल को शिखर पर पुछायेगा
आप को बतादे की : शो में अनुपमा के छोटे बेटे का किरदार निभा रहे पारस कलनावत उर्फ़ समर को मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया है. इस बड़े निर्णय के बाद एक तरफ फैंस का दिल टूट गया है तो वहीं सीरियल के कुछ कलाकार भी नाराज हैं.
सागर पारेख निभा सकते हैं समर का किरदार ?
आ रही जानकारी के अनुसार, सागर पारेख द्वारा शो में पारस के बाद समर का किरदार निभाने की सबसे अधिक संभावना है। सागर पारेख को मशहूर धारावाहिक “कैसी है ये यारियां “के लिए जाना जाता है। हालांकि सभी को मेकर्स द्वारा ऑफिशियल अनाउंसमेंट किए जाने का इंतजार है।
एक्टर और डांसर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं – पारस
समर का किरदार निभा रहे पारस कलनावत ने शो से बाहर निकाले जाने पर एक डिजिटल न्यूज़ चैनल से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान पारस कलनावत ने कहा- “जो भी हुआ उससे मैं बिल्कुल परेशान नहीं हूं.

मैंने दूसरे चैनल का शो करने का फैसला किया तो उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया”. इस टीवी शो में मेरे करियर की ग्रोथ नहीं हो रही थी. मैं एक एक्टर और डांसर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं.
झलक दिखला जा सीजन ’10’ में नजर आ सकता है पारस ?
धमाकेदार डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ फिरसे टीवी जगत में दस्तक देने वाला है. झलक दिखला जा टेलीविजन के सबसे पसंदीदा डांस रियलिटी शो में से एक है।
ऐसे में कुछ खबरों की मानें तो इस डांस शो के प्रोजेक्ट को अनुपमा के छोटे बेटे समर यानी कि पारस कलनावत ने लेलिया हैं .हालांकि पारस की तरफ से अभी इस बारे में कंफर्म किया गया है।