Datia News : दतिया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण को लेकर 3 अगस्त को आयोजित कलश यात्रा के लिए शनिवार को स्टेडियम ग्राउंड में संबंधित वार्ड के पार्षदों व अन्य प्रभारियों को साड़ियां वितरण के लिए दी गई। ताकि 31 जुलाई को अपने अपने वार्ड में जाकर वह साड़ियों का वितरण कर सकें।
खास बात यह है कि पीली साड़ियों का वितरण रविवार को घर-घर जाकर किया जाएगा। इसके लिए पार्षदों के अलावा अन्य प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा भी कई वार्डों में जाकर साड़ी वितरण का जायजा लेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को 3:30 बजे से पैदल ही घूमकर साड़ी वितरण का मुआयना करेंगे।
गृहमंत्री खुद जाकर यह देखेंगे कि कोई महिला साड़ी से वंचित तो नहीं रही। क्योंकि जो महिला पीली साड़ी पहनकर स्टेडियम ग्राउंड जाएगी उसी को कलश मिलेगा और वही कलश यात्रा में शामिल हो सकेगी। स्टेडियम ग्राउंड में साड़ियों के बंडल वितरण के दौरान पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
इस दौरान 1 से लेकर 36 वार्ड के पार्षद और अन्य प्रभारी साड़ियों के बंडल लेकर गए और वे इन साड़ियों को रविवार को वितरित करेंगे। इस मौके पर डा.विवेक मिश्रा व डा.सुकर्ण मिश्रा ने भी मौजूद रहकर व्यवस्थाओं को देखा।
इस दौरान वार्ड 25 के पार्षद शांति प्रशांत ढेंगुला, ग्राउंड प्रभारी समाजसेवी डा. राजू त्यागी, प्रवीण पाठक, राघवेंद्र मिश्रा, सेठी सेन, संघर्ष यादव, वार्ड 33 के पार्षद सत्यम भगत समेत सभी पार्षद गण और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।