सदमे में चली जाएगी पाखी जब उसको पता चलेगा ये सच , विराट और साई के जीवन में आएगी खुशिया

मुंबई : ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में सेरोगेट मदर को लेकर जबरदस्त टि्वस्ट सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से ये शो इन दिनों टीआरपी में भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। दर्शक भी साईं और पाखी के बीच चल रही जंग में जीत किसकी होती है, ये देखने के लिए उतावले हैं।

स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ काफी समय से एक तरफा ड्रामा चल रहा था जहा साई को बहुत ही लाचार दिखाया जा रहा था लेकिन अब शो के कहानी टर्न लेने वाली हैं।

विराट के जीवन में आएगी खुशिया सई होगी प्रेग्नेंट ?
सीरियल की कहानी में अबतक अपने देखा की सई बार बार बेहोश हो रहे हैं। जहा पिछले एपिसोड में सई अपने बेडरूम में बेहोश हो गई थी ।सई को बेहोश देख विराट घबरा सा गया था। अब आप आने वाले एपिसोड में देखेंगे की अश्विनी को सई में कुछ बदलाव दिखाई देते हैं।

क्या सई गर्भवती हैं क्योंकि वह लगातार बेहोश हो रही हैं? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है। लेकिन खबरों की माने तो ये बात बिलकुल सही हैं की सई प्रेग्नेंट है जैसे ही इस बात का पता घर के बाकी लोगो को लगेगा तो सब परिवार के लोग सई की देखभाल करने में लग जाएंगे।

सदमे में चली जाएगी पाखी जब उसको पता चलेगा ये सच : सई की प्रेगनेंसी के बारे में जब परिवार वालो को पता चलता हैं तो सब लोग बहुत खुश होजाते हैं लेकिन पाखी को ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं आती हैं और वो सोच में पड़ जाती हैं के अब विराट को अपनी और कैसे केचेगी ।

विराट और साईं को ब्लेकमेल करेगी पाखी : पाखी अपने ड्रामा के बाद विराट और साईं को ब्लेकमेल करती है। वह विराट और साईं से खूब मिन्नतें करवाती है। वह साईं से कहती है कि अब से साईं नहीं विराट उसका ख्याल रख सकता है।

विराट इस बात के लिए मान जाता है। साईं भी हां कह देती है। पाखी मन में सोचती है कि उसकी चाल कामयाब हो गई। अब विराट को वो अपने पास कभी भी बुला सकेगी

दर्शकों की मांग पर मेकर्स करेंगे बदलाव : सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शो में पाखी का माँ बनने वाला टि्वस्ट दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा था। जिसके बाद दर्शकों ने इसे हटाने की मांग शुरू कर दी थी।

विराट और पाखी की जोड़ी बनाने पर मचा बवाल : अक्सर फैंस अपने चहेते सितारों की आनस्क्रीन जिंदगी में आने वाली दिक्कतों को भी पसंद नहीं करते। इस वजह से कई बार दर्शक सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर देते हैं।

लेकिन गुम है किसी के प्यार में सीरियल में बने देवर भाभी उर्फ विराट और पत्रलेखा कपल्स के रुप में शामिल किए गए हैं। जबकि शो में असली कपल्स साईं और विराट है। ऐसे में उन्हें ही जोड़ी के रुप में पेश किया जाना चाहिए था। लेकिन ऐसे नहीं किए जाने पर चैनल की खूब थू-थू हो रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter