मुंबई : ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में सेरोगेट मदर को लेकर जबरदस्त टि्वस्ट सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से ये शो इन दिनों टीआरपी में भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। शो की कहानी में विराट और साईं के बच्चे को लेकर ट्रेक चल रहा है।
कहानी का टॉपिक : पाखी ने फैसला किया है कि वो विराट और सई के बच्चे की सेरोगेट मां बनेगी। लेकिन यहां अब बड़ा ट्विस्ट है। आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि सई भी प्रेग्नेंट हैं।
अपकमिंग ट्विस्ट : एंटरटेनमेंट का डबल तड़का लगने वाला हैं जहा आप देखेंगे की पाखी विराट के करीब आने के लिए भावनात्मक चालें खेलती है, लेकिन वही साई भी पाखी के हर चाल को बेकार कर देती हैं और अपने पति को पाखी के बुरे इरादों से बचाती है।
क्या सई प्रेग्नेंट है?
सीरियल की कहानी में अबतक अपने देखा की सई बार बार बेहोश हो रहे हैं। जहा पिछले एपिसोड में सई अपने बेडरूम में बेहोश हो गई थी ।सई को बेहोश देख विराट घबरा सा गया था। अब आप आने वाले एपिसोड में देखेंगे की अश्विनी को सई में कुछ बदलाव दिखाई देते हैं।
क्या सई गर्भवती हैं क्योंकि वह लगातार बेहोश हो रही हैं? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है। लेकिन खबरों की माने तो ये बात बिलकुल सही हैं की सई प्रेग्नेंट है जैसे ही इस बात का पता घर के बाकी लोगो को लगेगा तो सब परिवार के लोग सई की देखभाल करने में लग जाएंगे।
View this post on Instagram
A post shared by Ghum Hai Kisi Key Pyaar Mein (@ghum_hai_kisi_key_pyaar_main05)
पत्रलेखा की डिलीवरी का वक़्त आगया !
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की पत्रलेखा की डिलीवरी डेट नजदीक आ गई है।
और अब पत्रलेखा की जिंदगी में एक नए दुश्मन की एंट्री होने वाली है। पाखी को लेबर पेन शुरू हो जाएगा जो प्रेगनकी के दौरान होना आम बात हैं।
इस नए आदमी को देख पाखी के उड़े होश !
इस समय कोई घर पर नहीं होगा। दर्द से परेशानहुए पाखी विराट को फोन करेगी लेकिन उसका फोन जमीन पर गिर जाएगा। फिर वो विराट से कहेगी लगता हैं की इस बच्चे को जन्म देने का वक़्त आ गया हैं इस बीच वह एक नए आदमी का आना होता हैं। जिसको देख पाखी हिरन रह जाती हैं
घर में अकेली पाखी के होगी फ़िल्मी स्टाइल में डिलीवरी : माना जा रहे हैं की 3 ईडियट्स फिल्म के ट्रैक से ही पाखी की डिलीवरी मतलब पाखी के डिलीवरी घर में विराट के द्वारा होगी जहा साई उसको वीडियो कालिंग के जरिये समजायेगी
पाखी का नया दुश्मन
आ रही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यही आदमी पाखी का नया दुश्मन है। अब पाखी इस शख्स से कैसे निपटेगी और आखिर कौन है यह शख्स, इसके बारे में आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा। वहीं विराट के सामने सई नई मुसीबत आने वाली हैं। आने वाले एपिसोड्स में कई सारे राज खुलेंगे और कई ट्विस्ट से पर्दा उठने वाला है।