कलेक्टर ने खुद संभाली पीओएस मशीन और बंटवाया राशन, गड़बड़ी मिलने पर सैल्समेन को लगाई कड़ी फटकार

Datia News : दतिया। राशन वितरण में सैल्समेन द्वारा की जा रही गड़बड़ी की शिकायत पर कलेक्टर संजय कुमार ने मंगलवार सुबह राशन दुकान पर पहुंचकर अपने सामने राशन वितरण कराया। इस दौरान कलेक्टर ने टेबिल पर बैठकर पीओएस मशीन संभाली और उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाकर उन्हें राशन वितरित कराया।

दोपहर 12 बजे तक करीब 70 उपभोक्ताओं को राशन बांटा जा चुका था। दुकान के निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी एमएल मालवीय एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी राजेश जाटव सहित समाजसेवी डा.राजू त्यागी भी उपस्थित रहे।

Banner Ad

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण न होने की शिकायत पर कलेक्टर संजय कुमार मंगलवार को वार्ड क्रमांक 7 एवं 9 की उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे।

जहां उपस्थित उपभोक्ताओं से खाद्यान्न वितरण के संबंध में आ रही परेशानी को लेकर कलेक्टर से शिकायत की। आक्रोशित उपभोक्ताओं की परेशानी को समझते हुए कलेक्टर ने स्वयं पीओएस मशीन को संभाला और उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण कराया।

सैल्समेन की लोगों ने खुलकर की शिकायतें : राशन लेने के लिए दुकान पर मौजूद उपभोक्ताओं ने कलेक्टर को बताया कि उनके पीओएस मशीन में अंगूठे के निशान एवं हस्ताक्षर कराकर वितरण पर्ची प्रदाय करने के उपरांत भी दुकान संचालक खाद्यान्न वितरण नहीं करता। कलेक्टर ने उपभोक्ताओं की इस शिकायत को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए उचित मूल्य की दुकान के संचालक शिवम् साहू को निर्देश दिए कि ऐसे उपभोक्ता जिनको पर्ची प्रदाय की जा चुकी है उन्हें आज ही खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। कलेक्टर ने इस दौरान दुकान में उपलब्ध खाद्यान स्टाक का निरीक्षण कर जानकारी ली।

कलेक्टर ने खुद बैठकर कराया राशन वितरण : उचित मूल्य दुकान वार्ड क्रमांक 7 व 9 में राशन वितरण की शिकायतों को देखकर कलेक्टर भी हैरान रह गए। उन्होंने उपभोक्ताओं की पीड़ा को समझते हुए कहाकि आज हम बैठकर राशन वितरण कराएंगे। उन्होंने राशन दुकान संचालक को कड़ी हिदायत देते हुए कहाकि गरीब मजदूरों के राशन में गड़बड़ी करना गलत है। उन्होंने कहाकि सरकार इस वर्ग की मदद के लिए पीडीएस की सुविधा चला रही है। गरीबों के हक का राशन डकारने वालों को वह कतई नहीं छोडेंगे।

कलेक्टर बोले गरीबों का खून मत चूसो : एक गरीब वृद्ध ने जब कलेक्टर को राशन न मिल पाने की समस्या बताई तो कलेक्टर भड़क उठे। उन्होंने दुकान संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहाकि गरीबों का खून मत चूसो। इनके हक का राशन खाने वाले को कहीं जगह नहीं मिलेगी। इस दौरान कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान में रखे खाद्यान्न स्टाक का निरीक्षण भी किया। दुकान संचालक की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने और दुकान को अपने नियंत्रण में लेने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने उपभोक्ताओं से खाद्यान्न प्राप्ति के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिमाह 10 किलो खाद्यान प्रदाय किया जा रहा है। जिसके तहत पांच किलो खाद्यान्न निःशुल्क एवं 5 किलो खाद्यान्न 1 रुपये प्रति किलो के मान से दिया जा रहा है। उन्होंने गेंहंू के साथ-साथ चावल वितरण के संबंध में भी चर्चा की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter