मुंबई : स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ के मेकर्स अपने ऑडियंस को लगातार सस्पेंस और ट्विस्ट का डोज दे रहे हैं। शो में मौजूद ट्रैक बेहद इमोशनल चल रहा है। सभी अनुज और वनराज की जिंदगी को लेकर बेहद फिक्रमंद है और उनकी सलामती की प्राथना कर रहे हैं।
लेकिन इस बीच एक दिलचस्प खबर सामने आई है कि शो में अब जल्द ही एक और नए शख्श की एंट्री होने वाली है।

अनुपमा की लाइफ में आएगा नया तूफान
वनराज और अनुज की लड़ाई को लेकर जहाँ एक तरफ काव्या शक के घेरे में है कि वह पूरा सच नहीं बता रही है। वहीं अस्पताल में अनुपमा को डॉक्टर बताएंगे कि अनुज पैरालाइज हो गए हैं जिससे वह बेहद कमजोर पड़ जाती है।

बाकी घरवालों को भी इससे झटका लगता है। लेकिन ,मुश्किलें यही खत्म नहीं होंगी। शो में नए शख्श की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान भी खड़ा होने वाला है।
नया शख्स करेगा साजिश : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में अब एक नए शख्स की एंट्री जल्द होने वाली है। यह शख्स, अनुज के परिवार का होगा जिसे बरखा अपने साथ घर लाएगी और अनुपमा के लिए नई मुश्किलें खड़ी करेगी। वो अनुपमा को घर से बाहर करने की सजिश करेंगे और यह मांग रखेंगे कि उन्हें अनुज का अपना बच्चा चाहिए न कि गोद लिया हुआ।
वनराज बताएगा बरखा का सच : इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि वनराज ठीक होने के बाद लौटेगा तो वह अनुपमा को पूरा सच बताएगा। वह अनुपमा को अंकुश और बरखा के बारे में भी बताएगा।
हालांकि क्या अनुपमा उसकी बात मानेगी या फिर उसकी हरकतों की वजह से उसकी बात पर भरोसा नहीं करेगी यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड्स में इस नई दस्तक से काफी तहलका मचने वाला है।
बता दें कि शो के मौजूदा ट्रैक में वनराज और अनुज अस्पताल में एडमिट हैं। दोनों झगड़ा खाई से नीचे गिर गए थे। एक्सीडेंट वाली जगह पर शाह और कपाड़िया परिवार भी पहुंचता है। आज के एपिसोड की शुरुआत में डॉक्टर शाह और कपाड़िया परिवार को बताएंगे कि वनराज और अनुज की हालत अभी भी सीरियस है और उन्हें आईसीसीयू में शिफ्ट कर रहे हैं।