जिला आबकारी विभाग के उत्कृष्ट कार्यों को मिली सराहना, उपनिरीक्षक ध्वनि भदौरिया स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित

Datia News : दतिया । आबकारी विभाग दतिया के उत्कृष्ट कार्य को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहा गया है। कलेक्टर संजय कुमार एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया के.एल.भगोरा के कुशल नेतृत्व में विभाग द्वारा लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही हैं। जिसके चलते जिले में अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई हैं। जहां लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद करने के साथ ही कई क्विंटल लहान भी नष्ट कराया गया।

जिला आबकारी अधिकारी दतिया के.एल.भगोरा

 

आबकारी विभाग ने दतिया जिले में अवैध शराब ठिकाने बंद कराने के सार्थक प्रयास भी किए हैं। जिससे जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर काफी हद तक रोक लग सकी है। आबकारी विभाग के इन सराहनीय प्रयासों को लेकर 15 अगस्त को आबकारी उपनिरीक्षक ध्वनि भदौरिया काे दतिया जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।

Banner Ad

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने पुलिस लाइन ग्राउंड में आबकारी उपनिरीक्षक ध्वनि भदौरिया को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार, एसपी अमन सिंह राठौड़ सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

आबकारी उपनिरीक्षक ध्वनि भदौरिया ने इस सम्मान के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए कहाकि कलेक्टर संजय कुमार व जिला आबकारी अधिकारी के.एल.भगोरा के मार्गदर्शन में दतिया आबकारी विभाग लगातार बड़ी कार्रवाईयां कर रहा है। जिसके चलते अवैध शराब पर रोक लगाने में सफलता प्राप्त हुई है। यह सम्मान भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के पालन का ही परिणाम है।

के.एल.भगोरा भी किए जा चुके हैं सम्मानित : उल्लेखनीय है कि अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला आबकारी अधिकारी के.एल.भगोरा भी विशेष अवसरों पर सम्मानित किए जा चुके हैं। अभी हाल में 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस समारोह में जिला आबकारी अधिकारी के.एल.भगोरा भी प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा एवं कलेक्टर संजय कुमार द्वारा सम्मानित किए गए थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter