Datia News : दतिया । समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल को स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल सामाजिक सरोकार के कार्यों में लगातार सक्रिय रहे हैं। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद, कोरोना काल में हर संभव सहयोग सहित दतिया में आयोजित पीतांबरा रथ यात्रा, हर घर तिरंगा अभियान आदि कार्यक्रम में अपना भरपूर योगदान दिया।
इसके साथ ही सामाजिक हित के अन्य कार्यों में भी समाजसेवी अमित अग्रवाल बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। उनकी इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। युवा व्यवसाई अमित अग्रवाल को सम्मानित किए जाने पर सर्राफा व्यवसाईयों सहित अग्रवाल समाज के गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय रहा है रतनलाल सर्राफ परिवार : शहर का प्रसिद्ध सर्राफा रतनलाल अग्रवाल परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा ही अग्रणीय रहा है। वहीं संकट की घड़ी में भी सराफा परिवार मददगार रहा है।
गत 3 अगस्त 2021 में आई बाढ़ की आपदा में घिरे लोगों की मदद के लिए भी अग्रवाल परिवार की युवा पीढ़ी के सदस्य अमित अग्रवाल एवं रवि अग्रवाल ने जिम्मेदारी समझते हुए 1 लाख रुपये की राशि का चैक कलेक्टर को सौंपकर मानव सेवा का उदाहरण पेश किया था।
इससे पूर्व भी कोरोना काल एवं अन्य सामाजिक सरोकार के कामों में अग्रवाल परिवार ने सदैव बढ़-चढ़कर अपना पूरा योगदान दिया है।