‘गुम है किसी के प्यार में’: दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे ट्विस्ट, अब इस बार पर भड़के यूजर्स

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लगातार ट्विस्ट और टर्न्स के साथ चर्चा में बना हुआ है। लेकिन इस बीच कई ऐसे बदलाव है जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे है। लेटेस्ट ट्रैक में सई का बच्चे का साथ ऐक्सीडेंट होना दिखाया जाएगा।

जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है। ऑडियंस इसके लिए नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को दोषी ठहरा रहे हैं।

इस क्लिप पर फूटा गुस्सा
‘गुम है किसी के प्यार में’ आठ साल का लंबा लीप आने वाला है। जिसमे सई और विराट अलग हो जाएंगे सई सिंगल मदर के तौर पर अपंनी नई जिंदगी शुरू करेगी।

लेकिन उसके पहले घर छोड़कर सई और उसके बच्चे ऐक्सीडेंट हो जाएगा। इस क्लिप को देखकर दर्शकों का गुस्सा फुट पड़ा है।

ऑडियंस इस तरह निकाल रही गुस्सा
‘गुम है किसी के प्यार में’ में लेटेस्ट ट्रैक में आप देखेंगे की पाखी को अपने बच्चे से दूर रखने लिए सई उसे लेकर घर से निकल जाती है। लेकिन जिस वह बस से जाती है। वह खाई में गिर जाती है और इसकी खबर अश्विनी को मिलती है।

इस सीन के क्लिप्स सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर दर्शक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि शो के मेकर्स को रियल लाइफ पति-पत्नी (नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा) की स्टोरी चलानी है इसीलिए वह सई को दूर कर रहे हैं। एक यूजर ने शो बंद करने की मांग तक कर डाली।

यह भी पढ़ें : ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम मिताली नाग ने इस किरदार को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कही यह बात

लीप के बाद शुरू होगा नया अध्याय
शो में दर्शक विराट और सई के केमिस्ट्री देखना बेहद पसंद करते हैं। शायद इसलिए भी वह इस बदलाव को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

शो के अपकमिंग ट्विस्ट की बात करे तो शो में लीप के बाद सई और विनायक दोनों बच जाएंगे। सई एक बेटी को जन्म देगी और अलग जिंदगी जिएगी। जबकि पाखी और विराट पति-पत्नी की तरह रहेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter