New Delhi News : नईदिल्ली । देश के सबसे बड़े दूध सप्लायरों में गिनी जानी वाली अमूल और मदर डेयरी ने दूध की नई बढ़ी हुई दरें घोषित की है। 6 माह पहले ही अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की थी। उसके बाद अब फिर से अगस्त माह में दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। नई दरों के मुताबिक 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
नई दरें 17 अगस्त से लागू हो जाएंगी। इससे पहले मार्च में कीमतें बढ़ी थीं। इस बढ़ोत्तरी के बाद अमूल गोल्ड की 500 मिली की थैली की कीमत 31 रुपये और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपये होगी। वहीं मदर डेयरी के भी फुल क्रीम दूध की कीमत अब 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर होगी।
कीमत में वृद्धि का कारण बताया पशु आहार : अमूल ने दूध की कीमतों में वृद्धि का कारण उत्पादन दर में बढ़ोत्तरी को बताया है। गत वर्ष की अपेक्षा इस साल पशु चारे की कीमत लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ी है।
पशुओं के चारे में वृद्धि का सीधा असर पड़ने के कारण अमूल ने दामों में मामूली बढ़ोत्तरी किए जाने की बात कही है। अमूल फेडरेशन से जुड़े दुग्ध संघों ने भी बीते साल की तुलना में किसानों के दूध खरीद मूल्य में 8 प्रतिशत की वृद्धि की है।
6 माह में दूसरी बार बढ़ी कीमतें : इसी साल 1 मार्च को अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध की कीमतों को 2 रुपये बढ़ाया था। 6 माह में दूसरी बार फिर से दूध के दामों में 2 रुपये की और वृद्धि की गई है। अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति की कीमत में दो रुपये बढ़ाए गए हैं।
मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत सहित टोंड दूध, डबल टोंड दूध और गाय के दूध की कीमत बढ़ा दी है। गौरतलब है कि अमूल कंपनी ग्राहकों से मिलने वाले हर 1 रुपये का आधे से भी अधिक हिस्सा दूध उत्पादकों को देती है। ताकि दूध उत्पादन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके।
देश के बड़े मिल्क सप्लायर : अमूल और मदर डेयरी दोनों ही देश के बड़े मिल्क सप्लायरों में है। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 32 लाख लीटर से ज्यादा दूध पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बेच देती है। अमूल भी बड़ा मिल्क ब्रांड है। जिसके लाखों ग्राहक हैं। अमूल खुद के कई प्रोडक्टस भी तैयार करता है।
गुजरात में अमूल को खास दर्जा दिया गया है। आजादी के समय से ही मात्र दो गांवों से 200 लीटर दूध से अमूल ने शुरूआत की थी। जो अब बढ़कर 250 लाख लीटर तक पहुंच गई है।