उडारियां: कहानी में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, जैस्मिन देगी बेटी को जन्म, तेजो रह जाएगी शॉक

टीवी शो उडारियां कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टॉप शोज में से एक है। शो में आने वाले एपिसोड में कुछ दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। कलाकारों का शानदार प्रदर्शन दर्शकों को शो से बांधे रखता है और अब इसका हर एपिसोड लगातार दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है। शो में जैस्मिन कुछ ऐसा धमाका करने वाली है जिससे तेजो शॉक हो जाएगी।

जैस्मिन पहुँच जाएगी अस्पताल
जैसा की शो में पहले यह देखा गया था कि जैस्मिन फतेह और तेजो के जिंदगी में वापस लौटती है जहां वह परिवार को उनका वारिस पाने में उनकी मदद करने का फैसला करती है। दूसरी ओर, तेजो को पता चलता है

कि जैस्मिन प्रेग्नेंट नहीं है और सिर्फ प्रेग्नेंट होने का नाटक कर रही है। जब तेजो उसे रंगे हाथों पकड़ने जाती है तो जैस्मीन उसके पेट पर गिर जाती है और दर्द से रोती है तब पूरा परिवार उसे अस्पताल ले जाता है।

Banner Ad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तेजो यह देखकर हो जाएगी शॉक
जैसे ही तेजो जैस्मीन की नकली प्रेग्नेंसी के बारे में सबको बताने का फैसला करती है। तभी डॉक्टर आश्चर्यजनक रूप से एक बच्ची के साथ बाहर आता है जिससे देखकर तेजो हैरान रह जाती है। तेजो शॉक की स्थिति में आ जाती है कि कैसे जैस्मीन बच्चे को पाने में कामयाब रही।

फतेह होगा किडनैप
शो के मौजूदा ट्रैक की बात करे तो अमनप्रीत ने फतेह और तेजो को परेशान कर रखा है। वह न सिर्फ फतेह का अपहरण करेगा बल्कि उसके ठिकाने पर उसे तकलीफ भी देगा। वह तेजो को कॉल और मैसेज भी करेगा और उसे बताएगा कि उसका आदमी खतरे में है।

लेकिन तेजो की मुश्किल दो तरफा होने वाली है। एक तरफ फतेह जहा किडनैप हो जाएगा। वही जैस्मिन तेजो को सबक सिखाने का प्लान बनाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter