रायपुर में बनेगा साढ़े छह करोड़ का स्मार्ट रीडिंग रुम : 600 से ज्यादा विद्यार्थी एक साथ कर सकेंगे अध्ययन

Raipur News : रायपुर । रायपुर में स्मार्ट रीडिंग रुम का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भूमिपूजन किया। इस स्मार्ट रीडिंग रुम में 600 से ज्यादा विद्यार्थी एकसाथ अध्ययन कार्य कर सकेंगे। यह विशेष व्यवस्था छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। इसके लिए सरकार 6 करोड़ से ज्यादा की धनराशि भी खर्च कर रही है।

जानकारी के अनुसार मोतीबाग में साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से  600 लोगों के लिए वाई-फाई युक्त अध्ययन केन्द्र बनेगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट रीडिंग रूम का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार 19 अगस्त को प्रस्तावित “स्मार्ट रीडिंग रूम” का भूमिपूजन किया। लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस रीडिंग रूम में ग्राउंड के साथ दो मंजिला भवन तैयार होगा। जिसमें 600 से अधिक विद्यार्थी एक साथ अध्ययन कर सकेंगे।

भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने की।  विशिष्ट अतिथि के तौर पर छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज़ ढेबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, छग योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Banner Ad

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों को शहर के भीतर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने इस स्मार्ट रीडिंग रूम का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन में वाई-फाई, लेन सहित लगभग 600 लोगों की बैठक व्यवस्था होगी, जिसमें विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। दिव्यांग विद्यार्थियों को आधारतल पर स्थान सुलभ कराया जा रहा है एवं सभी तल पर प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter