अनुज के होश में आते ही जी उठेगी अनुपमा : इधर बरखा-अदिक की जहरीली चाल का शिकार बनेगी पाखी

मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में जबरदस्त मोड़ आने वाला है। अनुज को थोड़ा होश आने के बाद अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। उसकी उम्मीद फिर जोर पकड़ने लगती है। वह सोचती है कि एक न एक दिन वह अनुज को उसके पैरों पर खड़ा जरुर कर लेगी। अपनी इसी उम्मीद के सहारे अनुपमा के इरादे भी चट्टान की तरह मजबूत हो गए हैं।

वह मुसीबत की इस घड़ी में अनुज से किए अपने वादे के मुताबिक कतई कमजोर नहीं पड़ रही। अनुपमा की इस हिम्मत को देख बरखा भाभी और अदिक के होश उड़े हुए हैं। अब वह फिर से अनुपमा की हिम्मत तोड़ने के लिए नया प्लान बनाने में जुट गए हैं। इसके लिए बरखा ने अदिक को पाखी का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।

इधर अनुपमा जन्माष्टमी पर अनुज के जन्मदिन को मनाने की तैयारी करती है। वह अनुज को वैसा ही महसूस कराना चाहती है जैसे कि सब कुछ ठीक हो। इसके लिए वह अनुज से देर तक बातें करती है। वहीं बरखा अनुपमा की खुशियां छीनने के लिए जहरीला खेल खेलने वाली है।

Banner Ad

वनराज को गिरफ्तार करने पहुंचेगी पुलिस : बरखा की शिकायत पर पुलिस वनराज को गिरफ्तार करने पहुंचती है। यह देखकर वनराज चौंक उठेगा। बरखा वनराज को इस मामले में फंसाकर पूरा शक मिस्टर शाह पर डालना चाहती है।

ताकि उसकी साजिश का राज कभी न खुल सके। पुलिस को देखकर वनराज अपनी सफाई देता है। वह कहता है कि अनुज को मारने की कोशिश वो क्यों करेगा। जबकि वह खुद भी दुर्घटना का शिकार हुआ है।

बरखा अदिक रचेंगे बड़ी साजिश : इधर अनुपमा को तोड़ने के लिए बरखा एक बार फिर से बड़ी साजिश रचने वाली है। वह अपने भाई अदिक को इसके लिए तैयार करती है। बरखा अदिक से पाखी का इस्तेमाल कर अनुपमा को कमजोर करने की सलाह देगी। अदिक भी पाखी से मिलने पहुंचेगा। जहां पाखी उसके बिना न रह पाने की बात कहती है।

इसे भी पढ़ें : रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस है ‘अनुपमा’ फेम अश्लेशा सावंत, वीडियो शेयर कर मचाई सनसनी

अदिक उसे अपने प्यार के जाल में फंसता है। अदिक सोचता है कि एक बार पाखी के साथ अंतरंग होने के बाद अनुपमा भी उनके सामने घुटने टेक देगी। अब अपकमिंग एपीसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा इस साजिश का कैसे मुकाबला करेगी।

अंकुश वकील के साथ बनाएगा प्लान : अनुज की बेबसी का पूरा फायदा उठाने के लिए बरखा और उसका पूरा परिवार लग गया है। वह किसी भी तरह अनुपमा को रास्ते से हटाने के लिए कोशिश में जुटे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें : बरखा और अंकुश कर रहे हैं अनुपमा की जिंदगी बर्बाद करने की प्लानिंग, वनराज होगा अरेस्ट

अंकुश अनुज के बिजनेस पर अपना कब्जा जमाने के लिए वकील से मिलकर बातचीत करेगा। वह वकील से इस मामले में चेटिंग कर सलाह मशविरा करता है।

रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस है ‘अनुपमा’ फेम अश्लेशा सावंत, वीडियो शेयर कर मचाई सनसनी

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter