पहुंज का रपटा पार कर रहा युवक नदी में बहा : तलाश के लिए नदी में उतरे गोताखोर, दतिया से पहुंची टीम

Datia News : दतिया। बारिश के कारण इन दिनों नदी नालों के साथ छोटे पुल और रपटों पर भी पानी बढ़ गया है। पानी में डूबे रपटों पर से लोग अभी भी अपनी जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। जबकि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। इसी कोशिश में रपटा पार करते समय सोमवार शाम भांडेर में एक युवक पहुंज नदी के तेज बहाव में बह गया। जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। लोगों ने उसे तलाशने की कोशिश भी की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

पहुंज नदी के बढ़े जल स्तर के कारण भांडेर से मोंठ पहुंच मार्ग शाहपुर रपटा डूब गया। रपटे के ऊपर से पानी बहने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर इस रपटे को पार करने का प्रयास करते देखे गए। इसी प्रयास के चलते ठकुरास मोहल्ला निवासी पीयूष सिंह सेंगर पुत्र जंगजीत सिंह सेंगर नदी की तेज धार में बह गया। घटना सोमवार शाम 6 बजे की बताई जाती है।

भैंसों को लेकर आ रहा था युवक : जानकारी के अनुसार पीयूष शाहपुर बस स्टैंड तरफ से भैसों को लेकर घर भांडेर लौट रहा था। उसके साथ दो-तीन लोग और भी थे। चूंकि नदी में पानी का बहाव अधिक होने से उसने अपना संतुलन खो दिया और देखते ही देखते नदी की तेज लहरों में बह गया। भैंसें और उसके साथ के अन्य लोग सुरक्षित किसी तरह किनारे पहुंचे। पीयूष चार बहिनों और दो भाईयों में पांचवें नंबर का था।

Banner Ad

तलाश के लिए नदी में उतरे गोताखोर : इस घटना को लेकर भांडेर टीआई शशिकुमार ने बताया कि नदी में पानी बढ़ने और रपटा डूबने की खबर के बाद भांडेर थाने से पुलिस बल तैनात कर भांडेर से लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी।

लेकिन पीयूष शाहपुर स्टैंड यूपी बॉर्डर से आ रहा था। इस मामले में शाजापुर थाना पुलिस से संपर्क कायम किया है। वहां से कुछ गोताखोर नदी में पीयूष की तलाश में नदी में उतरे भी। वहीं दतिया से होमगार्ड की टीम रात 10 बजे आने की संभावना जताई जा रही थी।

इस मामले में शाजापुर थाना एसओ धर्मेंद्र सिंह चौहान से इस मामले में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि युवक भांडेर का रहने वाला है और इस तरफ भैंसें चराने आता था। नदी में पानी बढ़ने के बाद सुबह से ही हमने यहां पुलिस बल तैनात कर दिया था। अब चूंकि रोज आने जाने वाला और स्थानीय निवासी होने से हम लोगों ने उसे रोका नहीं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter