‘उडारियां’: शो में लीप से पहले विर्क और संधू परिवार के कई सदस्य शो को कहेंगे अलविदा, इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री

टीवी शो ‘उडारियां’ कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टॉप शोज में से एक है। शो में आने वाले एपिसोड में कुछ दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। शो में दर्शकों को पांच साल का लीप देखने को मिलेगा जिससे तेजो और जैस्मिन दोनों की बेटियां होंगी हैं। नए किरदारों की एंट्री के साथ ही अब शो में कई पुराने किरदार जाने भी वाले है।

शो को अलविदा कहेंगे कई किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार लीप के साथ सिर्फ कहानी में ही नहीं शो की कास्ट में भी बदलाव नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शो के करीबी एक सोर्स ने खुलासा किया कि विर्क और संधू परिवार के कुछ सदस्य जल्द ही लीप आने से पहले शो को अलविदा कह देंगे। हालाँकि शो छोड़ने वालों किरदारों की लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन यह पुष्टि की गई है कि लीप के बाद शो की कहानी 360 डिग्री एंगल का मोड़ ले सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Banner Ad

ये एक्ट्रेस करेगी शो में एंट्री
ख़बरों के मुताबिक शो में पुराने किरदारों की विदाई के साथ नए चेहरे भी नजर आने वाले है। टीवी शो छोटी सरदारनी में नजर आ चुकी केविना टाक में ‘उडारियां’ की कास्ट में शामिल हो गई है।केविना फतेह और तेजो की बेटी के रूप में लाकर 5 साल का लीप लेने के बाद नजर आएंगी।

फंस चुकी है जैस्मिन
शो में जैस्मिन ने यश से शादी की और कनाडा चली गई हैं। लेकिन कनाडा में जैस्मीन का जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है क्योंकि उसे वहां पता चला कि है कि यश, मर चुके मनीष का भाई है, जिसने वास्तव में अपनी जान दे दी क्योंकि उसे जैस्मीन नहीं मिली थी। जैस्मिन ने अपनी नकली डिलीवरी के जरिए विर्क को एक बच्चा दिया है। इधर तेजो अब पांच साल के लीप के बाद फतेह और नेहमत के साथ अपना पारिवारिक जीवन जी रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter