आशी सिंह ने सेट पर को-एक्टर्स के साथ किया डांस, शानदार मूव्स के कायल हुए फैंस

ज़ी टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘मीत बदलेगी दुनिया की रीत’ दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल कर चुका है। शो की लीड जोड़ी मीत अहलावत और मीत हुड्डा, यानि कि आशी सिंह और शगुन पांडे की जोड़ी को ऑडियंस काफी पसंद करती है। शगुन पांडे और आशी सिंह की क्यूट केमिस्ट्री को देखकर दर्शक भी खूब प्यार करते हैं। शो के कलाकार छोटे पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहते है।

को-एक्टर्स के साथ लगाए ठुमके
एक्ट्रेस आशी सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो के सेट से एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हम आशी को बॉलीवुड के एक बेहद लोकप्रिय गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं। वीडियो में उनके को-एक्टर्स भी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही आशी को भी देख रहे हैं क्योंकि वह खूबसूरती से डांस कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashi Singh (@i_ashisinghh)

Banner Ad

फैंस ने की डांस मूव्स की तारीफ
उनके डांस मूव्स की तारीफ करते हुए फैंस भी थक नहीं रहे हैं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि आशी बिल्कुल डांसिंग डॉल लग रही है। एक फैन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा ‘परियों की रानी’। अधिकतर फैंस ने एक्ट्रेस के डांस मूव्स और एनर्जी की तारीफ की है।

यह भी पढ़ें: ‘मीत बदलेगी दुनिया की रीत’: मीत हुड्डा ने किया पलटवार, दिया बर्फी देवी को ये चैलेंज

बर्फी देवी का सामना करेगी मीत हुड्डा
शो की बात करे तो बर्फी देवी परेशान हैं क्योंकि मीत हुड्डा ने मीत अहलावत को तलाक देने से इंकार कर दिया है। बर्फी की चालाकी से वाकिफ होने के बावजूद मीत अभी हार मानने को तैयार नहीं है। वह यह जानकर चौंक जाती है कि मीत अहलावत भी उससे नफरत करने लगा है और उसके साथ रिश्ता तोड़ना चाहता है, लेकिन वह रिश्ते को बचाए रखने के लिए बर्फी देवी का सामना करने के लिए तैयार है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter