जिले भर के पटवारियों ने शुरू की कलमबंद हड़ताल : तहसीलों में जमा कराए बस्ते, सौंपा ज्ञापन

Datia News : दतिया। जिले भर के पटवारी अपने मांगों को लेकर गुरुवार को हड़ताल पर चले गए। हड़ताल की सूचना के साथ ही उन्होंने अपने बस्ते भी संबंधित तहसीलों में पहुंचकर जमा कर दिए। पटवारियों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित होना तय है। पटवारी शासकीय अवकाश के दिनों में कामकाज कराने, जियो फेंस गिरदावरी न करने व निलंबित साथियों की बहाली को लेकर मांग कर रहे हैं।

ई-केवाईसी के मामले में निलंबित किए गए 7 पटवारियों की बहाली की मांग को लेकर जिले के पटवारी अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। विरोध स्वरुप दतिया, बड़ौनी, इंदरगढ़ सहित अन्य जगहों पर पटवारियों ने अपने बस्ते जमा करा दिए। जिले के करीब तीन सैकड़ा पटवारियों के आंदोलन पर चले जाने से राजस्व कार्य सहित गिरदावरी का काम भी प्रभावित होगा। पटवारी संघ ने आंदोलन जारी रखने के संकेत भी दिए हैं।

हड़ताल पर जाने से पूर्व गुरुवार को दतिया तहसील में पटवारी अपने बस्ते जमा करने पहुंचे। जहां उन्होंने बस्ते जमा कर दिए। लेकिन उन्हें प्राप्ति न मिलने के कारण वह काफी देर तक न्यू कलेक्ट्रेट में इंतजार करते दिखाई दिए।

Banner Ad

पटवारियों का कहना था कि उन्होंने अपने बस्ते तो जमा कर दिए लेकिन शाम तक उन्हें इसकी प्राप्ति नहीं दी गई। इंदरगढ़ में पटवारियों ने पहुंचकर तहसील में कलमबंद हड़ताल की सूचना के साथ अपने बस्ते जमा कर दिए।

वहीं भांडेर में ज्ञापन सौंपा गया। यहां शुक्रवार को विरोध स्वरूप पटवारी अपने बस्ते जमा करने पहुंचेंगे। इधर पटवारियों की इस कलमबंद हड़ताल के चलते उन गांवों में सर्वे कार्य भी प्रभावित होना निश्चित हैं जहां नदी का पानी खेतों में भर जाने से किसानों की फसलें खराब हुई हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter