आक्रोशित पटवारियों ने तहसील में कर दी तालाबंदी, परेशान होते रहे लोग व कर्मचारी

Datia News : दतिया । नाराज पटवारियों ने शुक्रवार सुबह तहसील कार्यालय में ताला जड़ दिया। इस तालाबंदी के कारण तहसील में आए लोग अंदर ही रह गए। साथ ही कर्मचारियों को भी कुछ देर परेशानी उठानी पड़ी। इस तालाबंदी के पटवारी कार्यालय के बाहर ही बैठ गए। अपनी मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर गए पटवारियों ने शुक्रवार को दतिया तहसील कार्यालय की तालाबंदी कर दी।

पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाद बस्ता जमा करने की प्राप्ति न मिलने से नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने तहसील की तालाबंदी कर दी। तालाबंदी करने के बाद पटवारी कार्यालय के बाहर बैठ गए। जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किया।मप्र पटवारी संघ के बैनर तले पटवारी अपनी मांगों को लेकर 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

हड़ताल पर जाने के साथ ही पटवारी गुरुवार को दतिया तहसील में अपने बस्ते जमा कराने पहुंचे थे। जहां उन्हें बस्ता जमा कराए जाने संबंधी प्राप्ति नहीं मिली। इसके लिए पटवारियों ने न्यू कलेक्ट्रेट में देर शाम तक बैठकर इंतजार भी किया, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।

Banner Ad

जिसके बाद शुक्रवार को पटवारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मैन शटर में तालाबंदी कर दी। इस दौरान तहसील कार्यालय की अचानक तालाबंदी होने से कर्मचारी व वहां काम से आए कई लोग परेशान होते रहे।

वहीं भांडेर में किसानों की केवाईसी के मामले में दोषी मानकर जिले में निलंबित किए गए 7 पटवारियों को पुन: बहाल करने की मांग के साथ मप्र पटवारी संघ ने गुरुवार से जिले में बस्ता जमा कर हड़ताल शुरू कर दी थी।

भांडेर में भी गुरुवार को ज्ञापन देकर इस हड़ताल का समर्थन करते हुए बस्ता जमा करने का प्रयास किया गया। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था। जिसके बाद शुक्रवार को हड़ताल पर जाने बावत तहसीलदार भांडेर को अध्यक्ष मप्र पटवारी संघ भांडेर मुकेश साध्या के नेतृत्व में ज्ञापन देकर बस्ते जमाकर भांडेर ब्लाक के पटवारी भी हड़ताल पर चले गए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter