मुंबई : टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीप के बाद च्वहाण परिवार में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। साई भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।
ऑडियंस को शो में साई और विराट के पुनर्मिलन का इंतजार बेसब्री से है। लेकिन इस बीच शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जो दर्शकों के एक बड़ी ड्रामा डोज साबित होगा।
विनायक लगाएगा साई को फ़ोन विराट से करवाएगा बात
आप तक अपने देखा की पाखी विनायक के पैर पर मरहम लगाती है जबकि वह साई और सावी के बारे में बात करता रहता है। वह कहता है कि सावी ने उसे क्लासमेट्स की धमकियों से भी बचाया था।
तभी विनायक को एक फ़ोन आता हैं जैसा की एपिसोड में दिखाया गया हैं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो कॉल किसी और का नहीं बल्कि सावी का होता हैं जहा वो विनायक से बात करती हैं साथ ही विराट से भी तब विनायक सावी को अपने पैर दर्द के बारे में बताता हैं जहा सावी उसकी बात सई से करवाती हैं
अब देखना दिलचसप होगा की क्या विनायक के इस दर्द का इलाज डॉक्टर सई करेगी और क्या इस बहाने विराट सई फिर से मिल सकेंगे
पाखी के उड़ेंगे तोते
पिछले एपिसोड में हम ने देखा की अश्विनी का कहना है कि उसने पिछले वर्षों में पाखी को बदलते देखा है। इधर निनाद विराट, विनायक और पाखी की तस्वीरें क्लिक करता है जबकि विराट उससे दूरी बना लेता है। अश्विनी अपने बेटे के लिए फिर से चिंतित हो जाती है और रोने लगती है।
तभी विनायक को दर्द होता है और विराट-पाखी उसकी देखभाल करते हैं। वह अपने बैग से साईं द्वारा दिया गया मरहम लाने को कहता है। पाखी जब बैग में साईं और सावी की तस्वीर देखती है तो शॉक रह जाती है। पाखी के मन में अब भी डर हैं की विराट सई फिर एक न होजाये।
क्यों बार- बार विराट पाखी को ही एक साथ देखा रहे हैं मेकर्स ?
हर बार दर्शक का सोचना हैं की ये कहानी क्यों दिखाया जा रहा हैं जब उन्हें विराट पाखी को साथ में देखना ही नहीं बल्कि सब को विराट सई को देखना पसंद हैं तो इस सवाल का सीधा जवाब हैं इस शो की थीम जो हैं ‘गुम है किसी के प्यार में’ जो लव टायएंगल पर आधारित हैं।