‘गुम है किसी के प्यार में’: क्या सावी और विनायक लाएंगे साई-विराट को आमने सामने? देखें प्रोमो

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीप के बाद अब नए ट्विस्ट और सस्पेंस सामने आने लगे है। जिसके चलते आगे के ट्रैक को लेकर दर्शकों की धड़कने बढ़ रही है। पाखी और विराट को पता चल जाएगा की साईं जिन्दा है और उसकी एक बेटी सावी भी है।

मेकर्स ने इसको लेकर एक प्रोमो में भी रिलीज किया है। इसलिए अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि बदली हुई दिख रही पाखी क्या फिर से अपने पुराने अंदाज में आ जाएगी।

क्या पाखी फिर से चलेगी चाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्रलेखा साईं और सावी के बारे में पता चलने के बाद यह भी पता चल जाएगा कि उसका बेटा विनायक सई और सावी के टच में है।

Banner Ad

पाखी बेहद टेंशन में है क्योंकि विराट और विनायक को एक बार फिर खोना नहीं चाहेगी। ऐसे में वह फिर से वह विराट और साईं को दूर रखने के लिए फिर से चालें चलेगी।

भवानी ने की एक और बच्चे की मांग
इसके अलावा शो में एक और मोड़ देखने को मिलेगा जब भवानी विराट और पाखी से कहेगी कि उन्हें विनायक के साथ खेलने के लिए एक और बच्चा कर लेना चाहिए। यह सुनकर दोनों दंग रह जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले विराट पाखी को एक साथ देखकर दर्शकों ने शो को काफी ट्रोल किया था ऐसे में अगर पाखी और विराट के बच्चे को लेकर बात उठती है तो दर्शक कैसे रिएक्ट करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: साई और गुलाबराव की हुई भिड़त, भवानी ने विनायक की खुशी के लिए रखी विराट-पाखी के सामने शॉकिंग शर्त

विराट-सई का होगा आमना सामना
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब विराट को सई के बारे में पता चल जाएगा और पाखी उसे सई के खिलाफ भड़काने की पूरी कोशिश करेगी।

शो के लेटेस्ट प्रोमो में भी दिखाया गया है कि अपकमिंग एपिसोड में विनायक साई को लेकर और सावी विराट और पत्रलेखा को लेकर एक दूसरे की तरफ आ रहे है।

मेकर्स ने प्रोमो को महाखुलासे के तौर पर पेश किया है। जिससे यह लग रहा है कि अब साई-विराट जल्द ही आमने सामने आने वाले है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter