ये शख्स करवाएगा विराट और सई की दुबारा शादी , इसका नाम सुनकर उड़ जाएंगे आप के होश !

मुंबई : स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नए ट्रैक में चल रहा हैं जहा टीवी जगत के पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नई कहानी में अब विनायक और सवी जैसे किरदारों की एंट्री हो गई हैं

जहा विनायक विराट के साथ रहता हैं तो सावी सई के साथ। दोनों का परिवार अब अलग हो चूका हैं जहा सई को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और अकेले ही सब कुछ सभाला न भी पड़ रहा हैं।

लीप के बाद अब नए ट्विस्ट और सस्पेंस सामने आने लगे है। जिसके चलते आगे के ट्रैक को लेकर दर्शकों की धड़कने बढ़ रही है। पाखी और विराट को पता चल जाएगा की साईं जिन्दा है और उसकी एक बेटी सावी भी है।

Banner Ad

ये शख्स करवाएगा विराट और सई की दुबारा शादी
टीवी में कोई भी शो को देखते वक़त आप के मन में एक बात तो आती ही होगी की इन सब शो के लीड कास्ट को बार बार अलग कर फिर शादी करवा कर फिर अलग करदिया जाता हैं और सब को कहानी के नाम पर सिर्फ 2 ही चीज़े दिखाई जाती हैं पहले दोनों में लड़ाई और दूसरी शादी।

खैर, अब आते है विषय पर जैसा की आप जानते हैं की विराट सई एक बार फिर से अलग हो चुके हैं और जल्द ही वापस से मिलने वाले हैं और इन दोनों का पैच उप करवाने वाली कोई और नहीं बल्कि पत्रलिखा उर्फ़ पाखी हैं। सुन कर झटका सा लगा हो तो हम आपको बता दे की ये बात बिलकुल सही हैं

अब आपके मन ये सवाल उठ रहा होगा की पाखी तो ऐसा कभी होने ही नहीं देगी वो विराट से प्यार करती हैं फिर सई से उसका मिलाव कैसे करा सकती हैं , जैसे तैसे तो उसने विराट को सई से दूर किया था।

इस वजह से बदलेगी पाखी !
तो इसका सीधी वजह हैं की सई के जाने के बाद भी विराट और विनायक पाखी से प्यार नहीं करती सिर्फ नाम के लिए ही रिश्ता निभा रहे हैं दोनों और इस बात का पता पाखी को लग जायेगा और उसको बहुत अफ़सोस होगा की उसने विराट – सई का एक हस्ता खेलता परिवार तोड़ दिया था।

हालांकि ये ट्विस्ट आने में अभी काफी टाइम हैं जहा आप देख्नेगे की पाखी और जगताप इन दोनों की शादी करवा देंगे।

भवानी ने की एक और बच्चे की मांग
इसके अलावा शो में एक और मोड़ देखने को मिलेगा जब भवानी विराट और पाखी से कहेगी कि उन्हें विनायक के साथ खेलने के लिए एक और बच्चा कर लेना चाहिए। यह सुनकर दोनों दंग रह जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले विराट पाखी को एक साथ देखकर दर्शकों ने शो को काफी ट्रोल किया था ऐसे में अगर पाखी और विराट के बच्चे को लेकर बात उठती है तो दर्शक कैसे रिएक्ट करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।

विराट-सई का होगा आमना सामना
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब विराट को सई के बारे में पता चल जाएगा और पाखी उसे सई के खिलाफ भड़काने की पूरी कोशिश करेगी।

शो के लेटेस्ट प्रोमो में भी दिखाया गया है कि अपकमिंग एपिसोड में विनायक साई को लेकर और सावी विराट और पत्रलेखा को लेकर एक दूसरे की तरफ आ रहे है।

मेकर्स ने प्रोमो को महाखुलासे के तौर पर पेश किया है। जिससे यह लग रहा है कि अब साई-विराट जल्द ही आमने सामने आने वाले है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

लीप के बाद अपने किरदार को लेकर एक्साइटेड हैं ऐश्वर्या
बता दें कि शो पाखी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने बताया है कि शो में लीप के बाद उनकी भूमिका अब और अधिक पॉजिटिव हो गई है। ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैं वास्तव में इसके बारे में एक्साइटेड हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सबसे पहले, मैं अब की तुलना में बहुत अलग तरीके से पाखी की भूमिका निभा रही थी और यह मेरे लिए एक बिल्कुल नया अनुभव है। अब मुझे पॉजिटिव रूप से दिखना है और अधिक मैच्योर तरीके से दिखना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter