दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने वाले फरार आरोपी पुलिस ने पकड़े : इधर करंट से किसान की गई जान

Datia News : दतिया। अतरेटा थाना क्षेत्र में 19 दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपित पुलिस ने 315 बोर के लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी पर 10 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित था। जानकारी के अनुसार गत 11 अगस्त को अतरेटा निवासी चंद्रेश शर्मा जब दुकान के बाहर सो रहा था, तभी गांव के ही निवासी आरोपितों राजपाल बुंदेला, अजय प्रताप बुंदेला, सूर्यप्रताप बुंदेला ने रंजिश के चलते युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

घटना के बाद से आरोपित फरार थे। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। वही दतिया एसपी अमन सिंह राठौड ने अरोपितों की गिरफ्तारी पर दस-दस हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर उक्त आरोपितों को सिंध नदी बेरछाघाट से गिरफ्तार कर लिया।

करंट लगने से किसान की हुई मौत : खेत में खड़ी फसल की आवारा जानवरों से रखवाली करने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। युवक खेत में सिंचाई के लिए लगी बोरिंग के पास खड़ा था। उसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गया। स्वजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Banner Ad

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामपाल पुत्र धीरज पाल निवासी खिरियाघोंघू खेत में आवारा जानवरों को भगाने के लिए गया हुआ था। तभी बोरिंग के पास लाइट के खंबे से निकले तारों की चपेट में आ जाने से उसे करंट लग गया।

ग्वालियर से दस्तयाब की बालिका : सिनावल पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को 36 घंटे में बरामद कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बालिका को ग्वालियर से बरामद किया। बालिका को अज्ञात व्यक्ति 28 अगस्त को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था।

सिनावल पुलिस ने घटना के मात्र 36 घंटे में बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया। बालिका को सुरक्षित पाकर स्वजन ने पुलिस को धन्यवाद दिया। उक्त कार्रवाई में सिनावल थाना प्रभारी रचना माहौर व थाना स्टाफ की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter