Bhopal News : भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्म-दिवस 17 सितंबर को मप्र की यात्रा पर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी कूनो जाएंगे। जहां प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दक्षिण अफ्रीका से आ रहे चीतों का कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश कराया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी कराहल (श्योपुर) में महिला स्व-सहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।
यह जानकारी मुख्यमंत्री चौहान ने देते हुए कहाकि पीएम मोदी का दौरान खास है। इस दिन उनका जन्मदिवस भी है। इसको देखते हुए मप्र का दौरा महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता समर में डॉ. हेडगेवार के योगदान पर बालाघाट के रामपायली में स्मारक स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहाकि शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए 17 सितंबर से अभियान आरंभ होगा। साथ ही 2-2 मंत्रियों के समूह गठित किए जाएंगे, जो आबंटित जिलों का भ्रमण करेंगे।
वे जिले में विकास कार्यों की गुणवत्ता, पात्र व्यक्तियों को हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ की उपलब्धता की स्थिति का जायजा लेंगे। मंत्रीगण गरीब बस्तियों में भ्रमण और संपर्क कर वहां की स्थिति देखेंगे।
साथ ही वे बुद्धिजीवियों से भी चर्चा करेंगे। जन-सामान्य को जागरूक करने, योजनाओं की जानकारी देने के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन और शासकीय गतिविधियों में कमी या दोष पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई भी मंत्रीगण द्वारा जिलों में की जाएगी।