‘अनुपमा’: वनराज और अनुपमा के इस सीन को दर्शकों ने किया ट्रोल, अनुपमा की चुप्पी पर भी भड़के यूजर्स

स्टार प्लस का मशहूर टीवी ‘अनुपमा’ में इन दिनों किंजल के बच्चे को लेकर एक्साइटमेंट का माहौल है और अब नया मेहमान घर भी आ चुका है। लेकिन इस बीच शो में कुछ ऐसा हुआ जो दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है और वो इसके लिए मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।

इस सीन पर नाराज हुए दर्शक
दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड़ में दिखाया गया कि अनुपमा के साथ पूरा शाह परिवार एक साथ बच्चे का स्वागत करते हैं। अनुपमा ने बच्चे के कान में कहा कि वह खास है और उसे सभी का प्यार मिलेगा।

इसके बाद बेबी के साथ रस्मे की जाती है। इस दौरान लीला कहती है कि बच्चे के दादा-दादी अब अपनी पोती को लेकर झूले में बैठेंगे। अनुपमा फिर वनराज के साथ झूले में बैठ जाती है।

Banner Ad

फैंस ने ऐसे किया शो को ट्रोल
दर्शकों को अनुपमा और वनराज का साथ बैठना बिल्कुल पसंद नहीं आया है। फैंस इस सीन को देखकर भड़क गए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर मेकर्स को ट्रोल करते हुए कहा कि शाह हाउस में अनुपमा वनराज के साथ दादी बनने की खुशी एन्जॉय कर रही हैं। जबकि अनुज को घर पर अकेला छोड़ा हुआ है। लोग फनी अंदाज में भी मेकर्स को ताना मार रहे है।

यह भी पढ़ें: किंजल और बेबी के साथ शाह परिवार ने एन्जॉय की रस्मे, राखी के बर्ताव से सभी हुए कंफ्यूज

इस सीन पर भी भड़के यूजर्स
सोशल मीडिया पर या शो एक और वजह से यूजर्स के निशाने पर है। दरअसल एक सीन में लीला अनुपमा को छोटी अनु को अपनी पोती से दूर रखने के लिए कहती है।

अनुपमा लीला के इस व्यवहार का पलटकर जवाब देने की बजाय अनु को बच्चे से दूर ही रखती है। लोगों को या सीन बिलकुल भी पसंद नहीं आया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter