‘भाग्य लक्ष्मी’: लक्ष्मी के लिए ऋषि की फ़िक्र देखकर टेंशन में आ जाएगी मलिष्का, सुनेगी ऋषि और आयुष की बात

बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित टीवी शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में पिछले कुछ हफ्तों में काफी ड्रामा देखने को मिला है। फैंस ऋषि और लक्ष्मी की केमिस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं। शो में ऋषि को लक्ष्मी के लिए अपने प्यार का एहसास होता है और उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। लेकिन अब लक्ष्मी खुद के बयान से मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है।

बढ़ेगी मलिष्का की टेंशन
शो के मौजूदा ट्रैक के अनुसार लक्ष्मी कोर्ट को बताती है कि वह वही थी जिसने खाना बनाया था, लेकिन उसे यह नहीं पता कि उससे लोगों को नुकसान कैसे पहुंचा। उसके इस बयान से अभियोजन पक्ष खुश है और करिश्मा भी खुश है।

लेकिन ऋषि को लक्ष्मी द्वारा सच बोलने से कोई परेशानी नहीं हुई और वह लक्ष्मी को लेकर और फिक्रमंद हो गया है जिसके चलते मलिष्का की टेंशन बढ़ रही है।

Banner Ad

ऋषि की बात सुनलेगी मलिष्का
शो के अपकमिंग एपिसोड में, नीलम ऋषि को ताना मारती है और उससे पूछती है कि क्या वह लक्ष्मी को दोषी साबित होते नहीं देख पा रहा है। बाद में, ऋषि आयुष से कहता है कि लक्ष्मी किसी भी कीमत पर जेल नहीं जाएगी,

लेकिन मलिष्का उसकी बात सुन लेती है। वह लक्ष्मी को बचाने के बारे में उसकी बातों से निराश हो जाती है और उसपर क्रोधित हो जाती है।

कोर्ट में सामने आएगी एक और मुश्किल
शो के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखेंगे कि अदालती कार्यवाही फिर से शुरू होने पर मिस्टर बसु कोर्ट में दलील देंगे कि मुकेश ने खाना बनाया था न कि लक्ष्मी ने। मुकेश अदालत में आता है जो आयुष और ऋषि को चौंका देता है और उन्हें आश्चर्य होता है कि उसे इस केस के बारे में किसने बताया। मुकेश कोर्ट में लक्ष्मी के खिलाफ बयान देगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter