बहुचर्चित टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। शो के तीनो लीड एक्टर्स अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय ने अपनी एक्टिंग से इस शो को काफी पॉपुलर किया है। तीनो की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। लेकिन अब तीनो कलकारों के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है।
अंकित, प्रियंका और ईशा छोड़ेंगे शो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय ‘उडारियाँ’ को छोड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स में इनकी शो छोड़ने की वजह से भी पर्दा उठाया गया है। खास बात यह है की अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय ने एक ही वजह से शो छोड़ने का फैसला किया है।

इस वजह से छोड़ेंगे शो
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘उड़ारियां’ अब 15 साल का लीप लेने जा रहा है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि लीप के बाद इन एक्टर्स को माता-पिता की भूमिका में दिखाया जाएगा। दूसरी तरफ अंकित, प्रियंका और ईशा तीनों ही फिलहाल मां-बाप जैसे अधिक उम्र के किरदार निभाने के लिये तैयार नहीं हैं। इसी वजह के चलते शो के तीनों लीड कलाकारों ने शो को अलविदा कहने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें: ‘उडारियाँ’: जैस्मिन ने बेटी नाज के लिए उठाया बड़ा कदम, जानकर शॉक हो जाएंगे रूपी और सत्ती
जैस्मिन का सच जानकर दुखी होगी नेहमत
शो के मौजूदा ट्रैक की बात करें तो एक तरफ जैस्मिन नाज़ का भविष्य सुरक्षित करने के बाद जैस्मिन ने मोगा को हमेशा के लिए छोड़ने का ऐलान किया है। दूसरी तरफ नेहमत अब एक बदले हुए व्यवहार करती हुई दिखाई देगी।
वह यह जानकर दंग रह जाएगी कि जैस्मिन उसकी असली मां है और उसे यह सोचकर बेहद दुख होगा कि जैस्मीन नाज़ को अपने पास रखना चाहती है और उसी से प्यार करती है, और जैस्मीन ने नेहमत को न रखने का फैसला किया है।