‘अनुपमा’: राखी से नहीं बल्कि तोषु की गर्लफ्रेंड से पता चलेगा अनुपमा को सच, क्या परितोष को मिलेगी ऐसी सजा?

स्टार प्लस का मशहूर टीवी ‘अनुपमा’ में इन दिनों किंजल के बच्चे को लेकर एक्साइटमेंट का माहौल है और अब नया मेहमान घर भी आ चुका है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में बेबी के नामकरण का फंक्शन चल रहा है और सभी बेहद एन्जॉय कर रहे है। लेकिन इस जश्न के बीच एक बड़ा धमाका भी होने वाला है।

अनुपमा को ऐसे पता चलेगा तोषु का सच
जी हाँ, दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा कुछ ऐसा सुन लेगी जिसके बाद उसे तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चल जाएगा और उसके बाद शाह हाउस में एक बड़ा तूफ़ान आने के संकेत मिल रहे है।

अब तक कहा जा रहा था कि अनुपमा को तोषु का सच राखी से पता चलेगा लेकिन अब ये नया ट्विस्ट देखकर सभी शॉक है।

अनुपमा सुनेगी वॉइस मैसेज
अनुपमा को तोषु का सच एक वॉइस मैसेज के जरिए पता चलेगा। परितोष को फ़ोन पर उस लड़की का फ़ोन आएगा जिसके साथ उसका अफेयर चल रहा है। यह कॉल आएगा अनुपमा उठाएगी और कहेगी कि वह परितोष से मिलना चाहती है।

उसके बाद वो परितोष को वॉइस मैसेज भी भेजेगी जिसे अनुपमा सुन लेगी और उसे समझ आ जाएगा कि तोषु किंजल को धोका दे रहा है।

Banner Ad

यह भी पढ़ें: लीला के बर्ताव के कारण रो पड़ी छोटी अनु; अनुज को आया अनुपमा पर गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

क्या अनुपमा तोषु को देगी ऐसी सजा
यह सब सुनकर अनुपमा बेहद शॉक हो जाएगी और उसे समझ आ जाएगा कि राखी अजीब बर्ताव क्यों कर रही थी। मैसेज सुनने के बाद अनुपमा अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाएगी और परितोष को वहां से लेकर जाएगी।

हालाँकि अब यह देखना दिलचस्प होगा की अनुपमा तोषु को क्या सजा देगी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है अनुपमा परितोष को घर से बाहर का रास्ता दिखा दे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter