बहुचर्चित टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो में हाल ही में लीप के बाद दो बहनों तेजो और जैस्मीन की जिंदगी बदलने वाला चौंकाने वाला ड्रामा देखने को मिला है।
जैस्मिन का किरदार दर्शकों के बीच अपने नेगेटिव अंदाज के लिए बेहद जाना जाता है। शो में जैस्मिन का किरदार ईशा मालवीय निभा रही है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं।

दिखा एक्ट्रेस का स्टाइलिश अवतार
ईशा मालवीय एक्ट्रेस होने के साथ मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरइन भी है। उन्होंने हाल ही में अपना एक ग्लैमरस वीडियो शेयर किया है,

जिसके चलते वह चर्चा में हैं। वीडियो में वह स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के यूजर्स कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस के इस अवतार की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे है।
फैंस ने की तारीफ
ईशा मालवीय वीडियो में बेहद स्टाइलिश साड़ी में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह एक दिन मेरी बाहों सॉन्ग में परफॉर्म कर रही है। इस वीडियो को देख फैंस कह रहे हैं कि कोई नशा है तेरी आंखों के प्यालों में। एक्ट्रेस के कई फैंस ने वीडियो के कमेंट्स बॉक्स में उनकी तारीफ की है।
इससे यह भी पता चलता है कि ऑन-स्क्रीन भले ही उनके नेगेटिव किरदार को दर्शक ना पसंद करते हो लेकिन ईशा ने ऑफ-स्क्रीन अपने फैंस का काफी प्यार बटोरा है।
यह भी पढ़ें: ‘उड़ारियां’: इस वजह से शो को अलविदा कह रहे हैं तीनों लीड किरदार, कहानी में फिर आएगा लंबा लीप
ईशा छोड़ रही हैं शो
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय ‘उडारियाँ’ को छोड़ रहे हैं। ख़बरों की माने तो ‘उड़ारियां’ अब 15 साल का लीप लेने जा रहा है। जिसके बाद इन एक्टर्स को माता-पिता की भूमिका में दिखाया जाएगा।
दूसरी तरफ अंकित, प्रियंका और ईशा तीनों ही फिलहाल मां-बाप जैसे अधिक उम्र के किरदार निभाने के लिये तैयार नहीं हैं। इसी वजह के चलते शो के तीनों लीड कलाकारों ने शो को अलविदा कहने की तैयारी कर ली है।