अंतर्राज्यीय वाहन चोर से पुलिस ने बरामद की चोरी की 8 बाइक : सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया बदमाश

Datia News : दतिया। अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंगस्टर सेवढ़ा पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 8 चोरी की बाइक बरामद की है। जिनकी अनुमानित कीमत 4 लाख से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने आरोपित के माध्यम से गैंग तक पहुंचने की बात कही है। पुलिस का मानना है कि पूछतांछ में आसपास के क्षेत्र में हुई वाहनों की चोरी का भी खुलासा आरोपित से हो सकता है।

सेवढ़ा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर सुधीर पुत्र कड़ोरे विश्वकर्मा निवासी अटरिया जिला जालौन को गिरफ्तार कर चोरी की 8 बाइक बरामद की है। बरामद बाइकों में दो सेवढ़ा थाना क्षेत्र की हैं। जिनकी रिपोर्ट पिछले तीन माह के दौरान दर्ज की गई थी। पुलिस ने जल्द ही पूरी गैंग तक पहुंचने का दावा किया है। पूर्व में भी सेवढ़ा से कई बाइक चोरी हुई थी। जिसे लेकर पुलिस वाहन चोर की तलाश में थी।

सेवढ़ा टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि नगरीय क्षेत्र सेवढ़ा के सिविल अस्पताल से गत 6 मई 2022 को तथा जनपद पंचायत सेवढ़ा से 3 जून 2022 को दो बाइक चोरी हुई थी। बाइक चोर की तस्वीर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद से ही लगातार पुलिस अधीक्षक अमन िसंह राठौड के निर्देशन एवं एसडीओपी दीपक नायक के मार्गदर्शन में आरोपित की तलाश पुलिस कर रही थी। सीसीटीवी की तस्वीर के आधार पर मुखिबर के जरिए तलाश जारी थी। इस पड़ताल के लिए पुलिस टीम में शामिल राहुल, राघवेेंद्र, रविंद्र, ईशू, शैलेंद्र, निजाम, मंजेश, पंकज, जगेंद्र एवं प्रदीप की ड्यूटी भी लगाई गई।

Banner Ad

शनिवार को पुलिस को मुखबिर सूचना से मिली थी कि आरोपित एक और बाइक चोरी की फिराक में सेवढ़ा बस स्टैंड पर मौजूद है। सीसीटीवी कैमरे के हुलिए से भीड़भाड़ वाले इलाके बस स्टैंड पर युवक की तलाश की गई। जिसके बाद सुधीर पुत्र कड़ोरे विश्वकर्मा निवासी अटरिया जिला जालौन उप्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के कब्जे से 6 मई को चोरी हुई बाइक क्रमांक एमपी32 एमजे3827 बरामद हुई। इसकी रिपोर्ट अस्पताल में पदस्थ जगदीश िसंह यादव द्वारा दर्ज करवाई गई थी।

यह बाइक आरोपित द्वारा दीपू कुशवाह पुत्र बादाम सिह निवासी इकोना थाना धीरपुरा को बेची गई थी। पुलिस ने उक्त बाइक बरामद कर आरोपित दीपू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद जनपद पंचायत के पास से 3 जून को चोरी गई वाइक क्रमांक एमपी 32 एमएच 7478 पकड़ी गई। इसकी चोरी की रिपोर्ट कमलकिशोर पुत्र प्रभूदयाल निवासी दिगुवां द्वारा दर्ज करवाई गई थी।

आरोपित से कड़ाई के साथ पूछतांछ हुई तो उसने 6 और बाइक बरामद करवाई। जिनके नंबर यूपी 93 एएल 8872, एमपी 04 क्यूएम 2645, के अलावा 4 बाइक बगैर नंबर के पाई गई। जिन बाइकों के नंबर नहीं थे उनके चेचिस नंबर पुलिस ने जारी किए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter