बड़ौनी तहसील में अब नियमित बैठेंगे तहसीलदार : 20 करोड़ की लागत से बनेगा सीएम राईज स्कूल, लोकार्पण समारोह में गृहमंत्री ने की घोषणा

Datia News : दतिया। बड़ौनी में तहसील भवन शुरू होने से अब तहसीलदार नियमित रूप से बैठकर अपना कार्य संपादित करेंगे। बड़ौनी तहसील के लोगों को अब अपने कार्यो के लिए दतिया जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही बड़ौनी की पहाड़ी पर 20 करोड़ की लागत से सीएम राईज स्कूल शुरु किया जाएगा। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को नगर पंचायत बड़ौनी में 5 करोड़ 63 लाख की लागत से संयुक्त तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने की।

गृहमंत्री ने कहाकि बड़ौनी में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन बन जाने से अब तहसीलदार इसी भवन में बैठकर अपना कार्य संपादित करेंगे। इसके साथ ही प्रति गुरुवार को एसडीएम भी उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने कहाकि बड़ौनी में राजाओं द्वारा पहाड़ियों पर बनाए गए भवनों की तर्ज पर बड़ौनी में पहाड़ियों पर विभिन्न शासकीय कार्यालयों के भवनों का निर्माण किया जा रहा है। संयुक्त भवन के पास ही मेडीकल कालेज का छात्रावास भवन भी बनाया गया है। पहाड़ी पर ही 20 करोड़ की लागत का सीएम राईज स्कूल भवन का भी निर्माण किया जाएगा। गोविंदपुर में 40 हैक्टेयर क्षेत्र में पुलिस ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल शुरू किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने कहाकि 2008 के पूर्व एवं वर्तमान में बड़ौनी क्षेत्र की तस्वीर एवं तकदीर बदली हुई दिखाई दे रही है। इसका श्रेय क्षेत्रीय विधायक एवं गृहमंत्री को है। उन्होंने कहाकि भिंड-दतिया संसदीय क्षेत्र में अनेकों धार्मिक एवं पर्यटन स्थल होने के कारण पर्यटन की अपार संभावनाएं है।

Banner Ad

उन्होंने नवनिर्वाचित महिला प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह आगे आकर विकस की गाथा में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितम्बर को जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक निरंतर जन कल्याण एवं रचनात्मक कार्य किए जाएंगे। जिसमें सभी लोग आगे आकर अपना योगदान दें।

कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार, सीईओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, तहसीलदार बड़ौनी यादव सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लश्करी, नगर पंचायत बड़ौनी अध्यक्ष कमलेश अहिरवार, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, विपिन गोस्वामी, अतुल भूरे चौधरी, सावित्री सूत्रकार आदि उपस्थित रहे।

पर्यटन पुस्तक का किया विमोचन : गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला दतिया द्वारा प्रकाशित ”दतिया के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर केंद्रित” पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, कलेक्टर संजय कुमार, जिला पुरातत्व, पर्यटक एवं स्कृति परिषद के जिला नोडल अधिकारी रुपेश उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

गृहमंत्री ने कहाकि यह पुस्तक पर्यटकों के लिए एक गाईड का काम करेगी। उन्होंने इस पुरस्तक के प्रकाशन की सराहना करते हुए कहाकि पुस्तक में जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों की जानकारी संकलित की गई है। जो बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter