सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी में एक वर्षीय एप्रेन्टिस प्रशिक्षण के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित , 10 अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित

भोपाल  : प्रदेश के इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और आईटीआई के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के बैतूल जिला स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी में एक वर्षीय एप्रेन्टिस प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिल रहा है।

इसके लिये अभ्यर्थियों से 10 अक्टूबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक को केन्द्र सरकार के एप्रेन्टिस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

एक वर्षीय एप्रेन्टिस प्रशिक्षण में ग्रेजुएट एप्रेन्टिस के कुल 11 पद और डिप्लोमा एप्रेन्टिस के 8 पद निर्धारित हैं। आईटीआई एप्रेन्टिस के 190 पद निर्धारित किये गये हैं, जिसमें फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, मानचित्रकार (सिविल), टर्नर, उपकरण यांत्रिकी, डीजल मैकेनिक तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट शामिल हैं।

Banner Ad

प्रशिक्षण के लिये ग्रेजुएट एप्रेन्टिस में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी में डिग्री अथवा सामान्य स्नातक स्ट्रीम के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। डिप्लोमा एप्रेन्टिस में अभ्यर्थी मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिये।

शासकीय एवं अशासकीय प्रशिक्षण संस्थाओं से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी आईटीआई एप्रेन्टिस में शामिल हो सकते हैं। आवेदन से संबंधित जानकारी कम्पनी की वेबसाइट  पर उपलब्ध है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter