Datia News : दतिया। वारदात की नियत से स्विफ्ट कार में हथियार लिए घूम रहे पांच अंतर्राज्यीय बदमाशों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के बारे में टीआई सिविल लाइन धवल सिंह चौहान को सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सिरोल के पास से बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन उनकी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
टीआई धवल सिंह चौहान ने बताया कि कि झांसी के पुराने फरारी बदमाश दतिया में आकर अपराधिक घटना घटित कर सीमा से बाहर भाग जाने की फिराक में थे। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जखौरिया सिरोल के जंगल में लाल रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक यूपी 93 बीक्यू 2938 से 5-6 बदमाश हथियारों सहित देखे गए हैं।
इस सूचना की पुष्टि में फोर्स के साथ टीम बनाकर मौके पर पहुंचे तो लाल रंग की स्विफ्ट कार में छह बदमाश नहर की पुलिया के पास बैठे दिखे। पुलिस को देख बदमाश हथियार लेकर भागे तो फोर्स ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित कल्ला उर्फ पहलवान पुत्र हरनाम सिंह यादव निवासी नुनवाह थाना जिगना एवं जबर सिंह उर्फ जबरा यादव निवासी सिमरा थाना रक्सा जिला झांसी के विरुद्ध थाना रक्शा, जिगना, बड़ौनी, सिविल लाइन, सोनागिर में अपरहण, डकैती, हत्या के दर्जनभर अपराध दर्ज हैं। जबकि तीसरे आरोपित रामजी यादव थाना सीपरी बाजार झांसी का गैंगस्टर है।
जिस पर भी हत्या एवं जिला बदर सहित कई अपराध दर्ज हैं। शेष दो आरोपित राजेंद्र सिंह पुत्र रामस्वरुप यादव निवासी पाली हाल आईटीआई कालोनी झांसी एवं राहुल पुत्र मलखान सिंह यादव निवासी लरायटा चिरुला दतिया को भी गिरफ्तार किया गया है। पांचों आरोपितों के संबंध में संबंधित थानों से भी संपर्क किया जा रहा है।
बदमाशों के कब्जे से एक 12 बोर की अधिया, दो जिंदा कारतूस, दो 315 बोर के कट्टे एवं 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उक्त कार्रवाई में सिविल लाइन टीआई धवल सिंह चौहान एवं सिविल लाइन थाना पुलिस की भूमिका रही।