अनुपमा: किंजल को अपनी ‘बेटी’ कहकर वनराज ने लगाई तोषु की क्लास, अनुपमा को लेकर कही यह बात

टीवी शो अनुपमा अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स से हमेशा अपने दर्शकों को सरप्राइज करता रहता है। अब अनुपमा को तोषु की गर्लफ्रेंड का सच पता चल चुका है। लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने तोषु की जमकर क्लास लगाई है। अब शो में सबके सामने तोषु का राज खुल चुका है और वनराज भी तोषु की क्लास लगाने वाला है।

किंजल के लिए वनराज ने लिया स्टैंड
शो वनराज ने किंजल के लिए स्टैंड लेकर सभी को चौंका दिया है। अनुपमा के डांटने के बाद वनराज तोषु से कहता है कि अनुपमा कभी गलत नहीं समझ सकती और तूने मेरी बेटी किंजल के साथ धोखा किया है। ऐसा करने की तेरी हिम्मत कैसे हुई। हालाँकि राखी बीच में टोकती है और कहती है कि तोषु अपने बाप के नक्से कदम पर चल रहा है।

वनराज ने लगाई तोषु की क्लास
राखी की बात का जवाब देते हुए वनराज कहता है कि मैंने जो किया था और परितोष ने जो किया उसमे जमीन आसमान का अंतर है और तोषू ने सीखा भी तो ये सब सीखा।

Banner Ad

मेहनत करना नहीं सीखा, घर संभालना नहीं सीखा और सीखा भी तो ये सब सीखा है। अबतक मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि वनराज तोषु की साइड लेगा, लेकिन उसका ये रूप देखकर दर्शक भी सरप्राइज हैं।

 

तोषु ने फिर किया अपना बचाव
सबके डांटने के बावजूद तोषु अपनी बात पर अड़ा हुआ है। तोषू किंजल के सामने अपनी गलती मानने के बजाय कहता है कि मै उस लड़की से प्यार नहीं करता बस वो मेरे लिए सिर्फ एक टाइमपास है। मेरे पास जॉब नहीं थी और किंजल प्रेग्नेंट थी इसलिए मुझे ब्रेक की जरूरत थी तो मैंने ऐसा किया। तोषु की बात सुनकर किंजल दंग रह जाती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter