Datia news : दतिया । आईएमए के सदस्यों ने वार्ड नंबर 1 शहरी झुग्गी बस्ती क्षेत्र झिरका बाग सेवढ़ा चुंगी दतिया को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए गोद लेने का संकल्प लिया है।
इसी क्रम में 18 सितंबर को पल्स पोलियो अभियान में दतिया शहर के वार्ड नंबर 1 में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिर्द पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दतिया के सदस्यों द्वारा बच्चों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर जांच की गई एवं 5 साल से छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पीने के लिए प्रेरित किया गया।
आइएमए दतिया के सदस्यों द्वारा बिस्किट, फल एवं चॉकलेट का वितरण भी किया गया। आईएमए के सदस्यों ने वार्ड नंबर 1 शहरी झुग्गी बस्ती क्षेत्र झिरका बाग सेवढ़ा चुंगी दतिया को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए गोद लेने का संकल्प लिया।
आइएमए अध्यक्ष प्रो. डा. श्वेता यादव ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दतिया शाखा के सदस्यों द्वारा नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।। जिनमें चिन्हित मरीजों को आवश्यकतानुसार निशुल्क उपचार करवाया जाएगा।
शिविर में आइएमए दतिया अध्यक्ष प्रो. डा. श्वेता यादव, सचिव डॉ. केएम वरुण, कोषाध्यक्ष डॉ. बरेठिया, संयुक्त सचिव डॉ. पुनीत अग्रवाल, डॉ. सचिन सिंह यादव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिर्द के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ बौद्ध, आशा कार्यकर्ता नीलम प्रजापति एवं रीना वंशकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति आर्य तथा एएनएम साधना चौरसिया उपस्थित रहे।