‘अनुपमा’: किंजल की लाइफ में होगी नए शख्स की एंट्री, इमोशनल ब्लैकमेल करने के लिए सुसाइड का ड्रामा करेगा तोषु

टीवी के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट ट्रैक ने सभी को हैरान कर दिया है। अनुपमा ने तोशु के अफेयर का पर्दाफाश कर दिया है और वनराज ने उसे शाह निवास से बाहर कर दिया।

तोशू की सच्चाई जानने के बाद किंजल बुरी तरह टूट गई है और अनुपमा अब किंजल और आर्या को संभाल रही है। इस बीच शो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

किंजल की लाइफ में आएगा नया शख्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब किंजल की लाइफ में नए शख्स की एंट्री होने वाली है। एक तरफ जहाँ किंजल ने अनुपमा के घर जाने का ऐलान करके सबको चौंका दिया है।

वही राखी भी उसके फैसले से हैरान है। लेकिन खबरों की माने तो इस बीच ड्रामा तब और बढ़ेगा जब किंजल की लाइफ में कोई नया इंसान कदम रखेगा। हालांकि यह साफ़ नहीं है कि वह और किंजल की कहानी कैसी होगी।

किंजल की जिम्मेदारी अनुपमा को सौंपेगा वनराज
इसके अलावा किंजल की जिद को देखते हुए अब वनराज किंजल का साथ देते हुए बड़ा कदम उठाएगा। वह काव्या के साथ किंजल और आर्य को लेकर कपाड़िया हाउस जाएगा अपनी पोती आर्या को अनुपमा की गोद में देगा।

Banner Ad

इसके वह अनुपमा से कहेगा कि अब वह किंजल और पोती का पूरा ध्यान रखें क्योंकि उन्हें यकीन है कि सिर्फ वही दोनों का अच्छे से ध्यान रख सकती है।

इमोशनल ब्लैकमेल की कोशिश करेगा तोषु
दूसरी तरफ किंजल को इमोशनल ब्लैकमेल करने के लिए तोषु आत्महत्या का ड्रामा करेगा लेकिन उसकी ये चाल बेकार जाएगी।

प्रीकैप में भी दिखाया गया है कि परितोष समर से कहता है कि अब अनुपमा किंजल को उसे तलाक देने के लिए उकसाएगी। हालाँकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किंजल को वापस पाने के लिए किस हद तक जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter