बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस्ड टीवी शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में इन दिनों बेहद बड़े ड्रामे और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में चल रहे कोर्ट रोमं ड्रामे में अब मोनिश पकड़ा जा चुका है और ऋषि अपने बयान की वजह से हिरासत में चला गया है। इस बीच उसे अपने प्यार का एहसास भी होता है।
आयुष भी है दर्शको के फेवरेट
शो में आयुष का किरदार निभा रहे एक्टर अमन गांधी भी दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं। वह सबसे ऋषि का अच्छा भाई होने के साथ-साथ सबको हंसाने के लिए भी जाने जाते है। अमन सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहते है और अक्सर शूटिंग से पर्दे के पीछे की गॉसिप शेयर करते है और उनका मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते है।
इस अंदाज में लक्ष्मी ने दिया जवाब
उन्होंने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक स्टिल और बिहाइंड सीन शेयर किया जिसमे जब वह लक्ष्मी से माफी मांग रहे थे और लक्ष्मी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे ने उन्हें मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। इस तस्वीर को उन्होंने स्टोरी पर पोस्ट किया जिसके कैप्शन पढ़कर आपको गुदगुदी होना तय है। तस्वीर में शालू का किरदार निभा रही एक्ट्रेस मुनीरा भी मुस्कुराती हुई नजर आ रही है।
ऋषि को हुआ प्यार का एहसास
शो में अबतक हमने देखा कि ऋषि अपने बयान में जज को बताता है कि होटल में जो कुछ भी हुआ उसके पीछे उसका हाथ था। जिसके बाद जज उसे हिरासत में डाल देते है।ऋषि के इस कदम से मलिष्का भड़क जाती है और वह उसपर सवालों की बौछार करती है।
जिसके बाद ऋषि कबूल कर लेता है कि वह लक्ष्मी से प्यार करता है। हालाँकि ऋषि खुद भी लक्ष्मी के लिए अपनी भावनाओं को लेकर कंफ्यूज नजर आएगा।