अलीगढ़ में टकराव: नाले पर दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद, एक घंटे चले ईंट-पत्थर
अलीगढ़ में टकराव: नाले पर दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद, एक घंटे चले ईंट-पत्थर

अलीगढ़.उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार को धनतेरस पर कमाई करने के लिए नाले पर खोखा (लकड़ी की गुमटी) लगाने को लेकर दो गुटों के बीच एक घंटे तक जमकर ईंट-पत्थर चले। लोगों के मुताबिक, इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई। मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी गली नंबर सात का है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली है। पथराव के दौरान तीन लोग घायल हुए हैं। जिसे पुलिस ने इलाज व मेडिकोलीगल के लिए अस्पताल भेजा है। सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने मौके पर फोर्स लगाई है।

एसपी ने मौके पर फोर्स लगाई है।

यह मामला है

गुरुवार को रिजवान नगला पटवारी के गली नंबर सात पर अपनी दुकान रख रहा था। वहीं, लगभग केवल मिठाई दुकानदार ने विरोध किया। इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। मिठाई की दुकानदार की तरफ से बबलू, शेरा, रियासत, सत्तार, आबिद आ गए और दुकान रख रहे रिजवान को पीटना शुरु कर दिया। यह रिजवान के पक्ष से भी लोग आ गए। इसके बाद दोनों ओर से पथराव व फायरिंग शुरू हो गई। पथराव में तीन लोग घायल हो गए। हालांकि गंभीर निशान नहीं II। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामला शांत कराया।

सात लोग गिरफ्तार

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर बाजार में भीड़ है। वहीं, रिजवान पक्ष नाले के पास दुकान रखना चाहते थे। लेकिन मिठाई की दुकानदार के विरोध करने पर मामला बिगड़ गया। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा लिख ​​कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter