‘भाग्य लक्ष्मी’: क्या आयुष और लक्ष्मी ढूढेंगे असली गुनाहगार? रील शेयर कर एक्ट्रेस ने कही यह बात

बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस्ड टीवी शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में इन दिनों बेहद बड़े ड्रामे और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में चल रहे कोर्ट रूम ड्रामे के बाद अब यह शो नए दिलचस्प ड्रामे और रोमांचक ट्विस्ट और टर्न के साथ आ रहा है। ऋषि की झूठी गवाही के बाद उसे जेल भेज दिया गया है और लक्ष्मी को रिहा कर दिया जाता है।

ऐश्वर्या खरे ने शेयर किया वीडियो
शो में अबतक असली गुनाहगार का नाम खुलकर सामने नहीं आया है। जिसका दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। शो में लक्ष्मी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे ने अब अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मजेदार अंदाज में इस बात की हिंट दी है कि शो में आगे क्या होने वाला है। हालाँकि आपको बता दे कि उन्होंने एक फनी रील के कैप्शन में यह बात कही है।

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
ऐश्वर्या खरे ने ने इंस्टाग्राम पर अपने को-एक्टर अमन गांधी के साथ एक सुपर मजेदार रील शेयर की है। रील के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘आयुष और लक्ष्मी असली अपराधी को ढूंढ़ने की राह पर हैं’।

Banner Ad

वीडियो देखकर कुछ फैंस इसको लेकर कमेंट्स कर रहे है कि इस तरह कैसे बाहर आएगा ऋषि। लोग दोनों की क्यूटनेस की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Khare (@aishwarya_khare)

बलविंदर बनेगा नई मुश्किल
शो की बात करे तो ऋषि-लक्ष्मी के प्यार के लिए अब बलविंदर नई मुश्किल बनने वाला है। बलविंदर जब लक्ष्मी को ऋषि के करीब आते देखता है तो वह इसे स्वीकार करने से इनकार कर देता है।

बलविंदर किसी भी कीमत पर अपने जीवन में लक्ष्मी को वापस लाने का फैसला करता है क्योंकि वह उसे खो नहीं सकता। वह हर हाल में लक्ष्मी को पाना चाहता है और उससे शादी करना चाहता है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter