उज्जैन रोप-वे के लिये 209 करोड़ रूपये मंजूर : जुलाई 2023 से शुरू होगा रोप-वे का निर्माण – केन्द्रीय मंत्री गडकरी

उज्जैन : मध्यप्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किलोमीटर लम्बाई के रोप-वे टेंडर को 209 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गई है। इसके निर्माण से रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी।

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने यह जानकारी अपने ट्वीट में दी है। ट्वीट के अनुसार जुलाई-2023 से रोप-वे का निर्माण कार्य शुरू होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिये फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ बस और कार पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।

श्रद्धालुओं के लिए “महाकाल लोक’’ सुबह 6 से रात 11 बजे तक खुला रहेगा : मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि उज्जैन स्थित  महाकाल लोक, सुबह 6 बजे से महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग की शयन आरती तक अर्थात 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।  महाकाल लोक में प्रवेश रात में 10 बजे तक दिया जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter