‘अनुपमा’: रिजॉर्ट में इस शख्श की वजह से खुलेगा पाखी और आदिक का सच, पढ़ें खबर

स्टार प्लस के टॉप शोज में एक ‘अनुपमा’ दर्शकों के बीच अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स को लेकर लगातार चर्चा में बना रहता है। शो में तोषु के ड्रामे के बाद अब पाखी और आदिक का ड्रामा शुरू हुआ है जो अब दिलचस्प मोड़ लेता हुआ नजर आ रहा है। अब शो में आने वाले अपकमिंग ट्विस्ट सबको कर देने वाला है।

आदिक ने पाखी को किया शॉक
शो में अब तक हमने देखा कि आदिक ने पाखी को यह कहकर शॉक कर दिया कि उसने रिसेप्शन में उनकी आईडी रह गई है। दूसरी तरफ मैनेजर पाखी और आदिक का आईडी कार्ड रिसेप्शनिस्ट को देता है।

लेकिन अनुपमा आईडी नहीं देख पाती है। अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है जिसके चलते पाखी और आदिक अनुपमा के सामने आने वाले हैं।

Banner Ad

छोटी अनु बनेगी वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छोटी अनु की वजह से पाखी और अधिक का सच सबके सामने आएगा। अपकमिंग एपिसोड में होटल से चेकआउट करते वक्त छोटी अनु दौड़ने लगती है। तब अनु को रोकने की कोशिश में अनुपमा उस काउंटर तक पहुंच जाती है जहां पाखी और आदिक भी मौजूद होते हैं। फिर दोनों अनुपमा को देख दोनों चौंक जाते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupamaa_star_plus_02)

अनुज देगा चौंकाने वाली सलाह
इसके अलावा शो मके अपकमिंग ट्रैक में अनुज पाखी के लिए आदिक की शादी का प्रपोजल लेगा। अनुज की इस बात को सुनकर आदिक को झटका लगेगा क्योंकि वह तो पाखी का सिर्फ इस्तेमाल कर रहा है। जबकि अनुपमा अनुज को इस फैसले को नहीं मानेगी।

लेकिन वनराज को यह कदम सही लगेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा और वनराज इस मुद्दे पर फिर एक दूसरे के आमने-सामने आने वाले है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter