Delhi News : नई दिल्ली । ESE Prelims Exam 2023 Schedule : UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसे आयोग की आधिकारिक बेबसाईट पर उपलब्ध भी करा दिया गया है।
परीक्षा फरवरी माह में आयोजित होगी। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी करते हुए विभिन्न विषयों के कोड भी जारी कर दिए हैं। यूपीएससी की इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा का टाइम-टेबल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर भी अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध करा दिया गया।
दो पाली में संपन्न होंगी परीक्षाएं : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए यूपीएससी ईएसई शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षाएं 19 फरवरी 2023 को दो पालियों में संपन्न कराई जाएंगी। इसमें पहली पाली की परीक्षा 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड का एक ऑब्जेक्टिव प्रश्न पत्र भी होगा।
वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग का िद्वतीय पेपर होगा।इस दौरान प्रथम पाली की परीक्षा दो घंटे तक चलेगी। जबकि दूसरे पाली की परीक्षा तीन घंटे की होगी।
यूपीएससी ईएसई परीक्षा 2023 का शेड्यूल इस तरह करें डाउनलोड :
यूपीएससी ईएसई शेड्यूल डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थी को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
वहां साइट के होम पेज पर UPSC ESE Prelims Exam 2023 का टाइम-टेबल के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अभ्यर्थी परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकेंगे। परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड किया जा सकेगा।