रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ में मेकर्स ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं। शो में एक तरफ पाखी की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। तो दूसरी तरफ पाखी का ड्रामा भी शुरू हो गया है। वह अपनी ग्रैंड वेडिंग को लेकर भी अड़ी हुई है। लेकिन अनुपमा पाखी की लैविश शादी के खिलाफ है।

पाखी ने रखी डिमांड
शो के अपकमिंग एपिसोड में पाखी अनुज की अच्छाई का फायदा उठाती हुई नजर आ रही है। वह अनुज को होनी डिमांड की एक लंबी लिस्ट बताती है। वह अपना प्री-फोटोशूट प्लान करती है। वह कहती है कि वह समंदर के किनारे ड्रोन के जरिए अपना फोटोशूट करवाएगी। तभी कपाड़िया हाउस में अनुपमा की एंट्री होती है और वह पाखी की क्लास लगाती है।

पाखी ने की बहस
अनुपमा जब पाखी को डांटती है तब वह अनुपमा से बदतमीजी करती है। वह कहती है कि वह इस घर की सदस्य है। इसलिए उसका इन सारी चीजों पर हक है। इसके बाद अनुपमा उसे शादी तक शाह निवास में रहने के लिए कहती है। लेकिन पाखी कपाड़िया हाउस की लग्जरी छोड़ कर नहीं जाना चाहती है। इसलिए वह अनुपमा से बहस करती है और शाह हाउस में जाने से मना कर देती है। समर और तोषू भी उसे समझाते हैं।
पाखी को उकसाएगी बरखा
इसके बाद अनुपमा पाखी से कहती है कि वह रिक्वेस्ट नहीं कर रही है बल्कि उसे शाह के घर वापस जाने का आदेश दे रही है। दूसरी तरफ बरखा पाखी और अनुपमा की लड़ाई को दूर से देखने का फैसला करती है। बरखा अनुपमा के खिलाफ पाखी को उकसाती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा पाखी को कैसे समझाती है।