महिला मित्र से दोस्ती करना पड़ा महंगा : अपने साथ ले गए युवक ने ग्रामीण की कर दी हत्या : शव पुल में फैंककर हुआ फरार, पुलिस ने पकड़ा

Datia News : दतिया। महिला मित्र से मिलवाने का षडयंत्र रचकर एक व्यक्ति ने ग्रामीण की जान ले ली। अपने अपराध को छुपाने के लिए वह शव को बेतवा के पुल में फैंककर फरार हो गया। लेकिन जब मृतक के लापता होने की सूचना पुलिस को उसके स्वजन ने दी तो तलाश शुरू हुई। आसपास के थाना क्षेत्रों से जानकारी जुटाई गई। जहां पता चला कि मृतक का शव एक पुल से बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी और आरोपित काे गिरफ्तार कर लिया।

गोंदन थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन एवं एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में गोंदन थाना पुलिस ने हत्या के आरोपित आनंद पुत्र चतुर सिंह जाटव निवासी अहरोनी एवं राजाबाई पत्नी हजारी अहिरवार निवासी हाटीथाना उप्र को झांसी उत्तर प्रदेश से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर ने बताया कि उक्त दोनों आरोपितों पर मृतक वीरेंद्र जाट निवासी अहरोनी को महिला से दोस्ती कराने का लालच देकर षडयंत्रपूर्वक आनंद ने साथ ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

Banner Ad

आनंद ने झांसी में प्रतापपुरा पुल से बेतवा नदी में शव को फेंका और फरार हो गया। मृतक के अपहरण का मामला पुलिस में दर्ज कराया गया था। जब लापता की तलाश के बारे में अन्य थाना क्षेत्रों में संपर्क किया गया तो पता चला की मृतक वीरेंद्र जाट का शव बेतवा पुल से बरामद हुआ है। मामले को विवेचना में लेकर पुलिस ने जांच की तो आरोपिताें के बारे में खुलासा हुआ।

जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर ,एएसआई अरविंद सिंह भदोरिया, आनंद पालिया, सतीश शर्मा, संतोष सगर, रविंद्र कुमार, नीतू राजा, भगवान सिंह, सियाशरण, सैनिक लालता सोनी, रामलखन शर्मा की भूमिका रही ।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter