Datia news : दतिया। संदिग्ध हालत में घायल हुए युवक को उसके स्वजन शनिवार को अस्पताल लेकर पहुंचे। युवक के गोली लगने से घायल हुआ था। स्वजन के मुताबिक उसने अज्ञात कारणों के चलते खुद को कट्टे से गोली मार ली। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए घटना को लेकर तथ्य जुटाना शुरू कर दिए हैं।
ग्राम पठारी में अपनी बुआ के घर आए एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर देसी कट्टे से सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद छोटी बच्ची ने शोर मचाया तो स्वजन दौड़कर वहां पहुंचे। जहां कमरे में खून से लथपथ युवक गिरा पड़ा था। घटना की सूचना तत्काल हंड्रेड डायल को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम ओरीना निवासी पुष्पेंद्र पुत्र दीपक चौहान अपनी बुआ राजेश पत्नी महेंद्र चौहान के घर पठारी शराब के नशे में आया था। जहां उसने नानवेज खाने की इच्छा जाहिर की। जब परिवार के लोगों ने असमर्थता जताई तो वह चाय बनाने की बात कहकर कमरे में चला गया। इसके बाद युवक ने कमरा बंद किया और खुद को कट्टे से गोली मार ली।

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे जिगना थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा ने घटना के संबंध में छानबीन की। साथ ही घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहीं इस मामले में चर्चा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग चलते यह कदम उठाया है। घटना के कारणों के बारे में पुलिस तथ्य जुटा रही है।