Datia News : दतिया। मंडी टैक्स चोरी की मिल रही शिकायतों को लेकर जीएसटी अमला सतर्क हो गया है। इन दिनों मंडी में धान और मूंगफली की उपज काफी मात्रा में बिक्री के लिए पहुंच रही है। उपज बिक्री के दौरान नियमानुसार मंडी टैक्स न चुकाए जाने की शिकायत पर सोमवार को जीएसटी दस्ते ने दतिया पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। जिसके बाद मूंगफली के बाेरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई। जिसे जांच होने तक पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है।
जीएसटी दस्ते की कार्रवाई के बाद मंडी के व्यापारियों में भी हडकंप मच गया। ग्वालियर से आए जीएसटी दस्ते ने सोमवार को दतिया में उनाव रोड स्थित धर्मकांटे पर बिना टैक्स चुकाए मूंगफली विक्रय करने आए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में पहुंचाया। इस संबंध में धारा 68 के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ग्वालियर की जीएसटी दस्ते ने छापामार कार्रवाई करते हुए उनाव रोड स्थित मां लक्ष्मी धर्मकांटे पर खड़ी मूंगफली से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। जरूरी कागजात के अभाव में ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस अभिरक्षा में सिविल लाइन थाने में रखवाया गया है।

बताया जाता है कि यह मूंगफली मंडी से बिना टैक्स दिए चोरी छुपे विक्रय होने जा रही थी। जीएसटी विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अनुराधा शर्मा ने इस संबंध में बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि मंडी से तकरीबन 16 टन मूंगफली बिना टैक्स दिए चोरी छुपे विक्रय होने के लिए जा रही है।
इस पर टीम की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को रोका गया। वाहन चालक से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। जिसे वह नहीं दिखा सका। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस अभिरक्षा में रखवा दिया गया है। इस मामले में धारा 68 के तहत कार्रवाई कर जांच की जा रही है।