Datia News : दतिया। अब छोटे बच्चों का सहारा लेकर बदमाश चोरी की घटनाओं काे अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को इंदरगढ़ में सामने आया। जब एक बच्चा जेबराें से भरा बैग चोरी कर ले गया। इसके बाद उसने वह बैग दो बाइक सवार बदमाशांे को पकड़ाया और उन्हीं के साथ बाइक बैठकर भाग निकला।
इंदरगढ़ कस्बे में एक स्टेशनरी की दुकान से एक अज्ञात बच्चे ने लाखों के गहने पार कर दिए। उक्त घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। युवक स्टेशनरी की दुकान पर कुछ सामान खरीदने पहुंचा था।
इस दौरान उसने वहां काउंटर पर गहनों से भरा बैग रख दिया और सामान देखने लगा। बस इतनी देर में मौका लगाकर अज्ञात चोर ने बैग पार कर दिया। बैग में 6 लाख रुपये के गहने बताए जाते हैं। घटना सोमवार दोपहर ढाई बजे की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चीना निवासी हरि सिंह पुत्र कल्याण सिंह राजपूत सोमवार दोपहर इंदरगढ़ कस्बा में स्थित ज्वेलर्स की दुकान से सोने-चांदी के जेवर अपने बेग में रखकर घर ले जा रहा था। युवक के मुताबिक बैग में सोने की चेन, 2 अंगूठी, गले का बड़ा और छोटा हार, कानों की झूमकी थी।
इस बीच वह रास्ते में मेन बाजार में पप्पू अग्रवाल की स्टेशनरी की दुकान पर कुछ लिफाफे खरीदने के लिए पहुंचा। जहां उसने गहनों से भरा बैग दुकान के काउंटर पर रख दिया। इतने में ही वहां खड़े अज्ञात किशोर ने मौका लगाकर बैग उठाया और भाग निकला। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बच्चा बैग लेकर भागते हुए दो बदमाशों के पास पहुंचता दिखाई दे रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि बाइक पर सवार दो बदमाश बैग चोर बच्चे को अपने साथ बैठाकर वहां से भाग निकले। इंदरगढ़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।