मुंबई : स्टारप्लस का सुपरहिट शो “ग़ुम है किसी के प्यार में” जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। फ़िलहाल की कहानी में हम देख रहे है की बहुत सारे दिलचस्प मोड़ आ गए है। शो के FANS सोशल मीडिया पर #विराखी और #सैराट के बीच में बंटे हुए हैं और सभी लोग इस मजेदार स्टोरी के साथ-साथ शो में प्रेम त्रिकोण का मोमेंट भी देखने को मिल रहा है। सीरियल का करंट ट्रैक साईं और विराट के आस पास घूमता है,
इसकी वजह सवी जो अपने बाबा से इतने समय के बाद मिली है विराट अपनी बेटी की खुशी के लिए सब कुछ कर रहा है जहा वो उसके कारण वीनू का एडमिशन भी उस ही स्कूल में करता है जहा सवी अपनी पढाई करेगी
लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, विनायक और विराट एक दिन घर नहीं आते हैं और पाखी उनसे कांटेक्ट करने में विफल रहती है जिससे पूरा परिवार विराट और विनायक को लेकर परेशान होता है और उनको ढूँढने में लग जाता है
साई के घर में पाखी ने दी दस्तक
पाखी उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश करती है और वह बाहर जाकर उन्हें खोजने का निर्णय लेती है। उसके बाद वो सई के घर पहुंचती है जहां सावी दरवाजा खोलता है और पाखी उससे विनायक और विराट के बारे में पूछती है।
विराट की बाहों में साई को देख कर पाखी के उड़े होश
तभी विनायक बहार आता है और कहता है कि वो तो यहाँ है और विराट भी उसके साथ है। हालांकि, एक होश उड़ने वाला क्षण तब आता है जब पाखी विराट और सई को एक साथ देखती है, एक दूसरे के कंधे पर सिर रखते और झपकी लेती हुए। मनो जैसे पाखी की दुनिया ही उजड़ जाती है क्योंकि वह देखती है कि उनके मतभेद धीरे-धीरे कम हो रहे हैं।
विराट को पता चलेगा पाखी का ये सच : हालांकि सई और पाखी कि बातें विराट सुन लेगा और वो पाखी कि जमकर फटकार लगाएगा कि उसने सोच भी कैसे लिए कि वो अपनी बेटी कि बिना अब जीवन जी सकता है, विराट अब पाखी से नफरत करने लगेगा और यह बात सई को कुछ अजीब सी लगने वाली है। खैर , अब देखना दिलचस्प होगा कि कहानी किस मूड़ से गुजरती है यहाँ विराट और सई का मिलान होगा या फिर विराट और पाखी का तलाक ऐसे बहुत सारे ट्विस्ट शो में आने वाले है
एक रात साथ में रहेंगे #SAIRAT : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि साई और विराट अब जल्द ही करीब आने वाले है जहा एक समय जब विनायक सवी से मिलने उसके घर आता है तब वहा खूब बारिश होने लगती है जिसके बाद विराट भी वही पर फास जाता है और उसको उस रात साई के घर में ही रुकना पड़ता है
साई को वापस लाना चाहता है विराट
इसके अलावा, विराट पाखी से बोलता है कि वो साईं को चव्हाण निवास में वापस चाहता है। यह सुनकर पाखी को बेहद दुख होता है। विराट का कहना है कि वो सवी को अपने पास चाहता है लेकिन सवी अपनी माँ के बिना नहीं रह सकती इस ही वजह से विराट साई को भी अपने साथ अपने घर में रहने को लेकर आएगा।