चोरी का ट्रैक्टर पत्थर खदान में छुपाने के बाद बैटरी बेचने जा रहा चोर पकड़ा गया : तलाशी में कट्टा भी हुआ बरामद

Datia news : दतिया। पत्थर की खदान में चोरी का ट्रैक्टर छुपाकर उसकी बैटरी बेचने जाते समय चोर खुद पुलिस की गिरफ्त में आ गया। बाइक पर चोरी की बैटरी लेकर खड़ा चोर पुलिस को आता देख घबरा गया और भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से कट्टा कारतूस बरामद हुए। शंका होने पर कड़ाई से पूछतांछ में चोर ने पुलिस के सामने सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर आरोपित को न्यायालय में पेश किया।

पुलिस ने बदमाश की निशानदेही पर चोरी किए गए 6 लाख 50 हजार कीमत के ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने कट्टा और कारतूस भी जप्त किया है। साथ ही आरोपित जिस बाइक पर बैटरी लेकर बेचने जा रहा था उसे भी जप्त कर लिया गया है।

थाना प्रभारी भांडेर शशिकुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सांवला हल्की दाढ़ी वाला व्यक्ति हरे से रंग की जैकिट पहने अपने पास एक अवैध कट्टा रखे लाल काले रंग की नंबर प्लेट पर केजीएन लिखी बाइक की सीट पर ट्रैक्टर की एक बैटरी बेचने की फिराक में सरसई रोड पथरिया ततारपुर तिराहे के पास खड़ा है।

Banner Ad

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव को देते हुए उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा आरोपित इरफान खान पुत्र अन्नू उर्फ अनवर निवासी काजीपाठा भांडेर को बाइक पर एमरोन सफेद रंगी बैटरी रखे हुए पकड़ा गया। युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपित से जब बैटरी के बारे में पूछतांछ की तो उसने बताया कि चोरी किए ट्रैक्टर से वह बैटरी निकालकर बेचने आया था। आरोपित ने पुलिस को बताया कि गत 24 नवंबर को दोपहर में सरसई रोड पावर हाउस के पास नहर की पुलिया पर रखे एक नीले सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक एमपी32 एबी 3837 कीमत करीब 6 लाख 50 हजार रुपये को अकेले ही चोरी कर पथरिया ततारपुर रोड पर अठखम्भा पहाड़ी के पीछे पत्थर खदान में छुपा आया था। चोरी के ट्रैक्टर की सफेद रंग की एमरोन कंपनी की बैटरी निकालकर ले जा रहा था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter