मुंबई : स्टार प्लस और TRP की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है शो “ग़ुम हैं किसी के प्यार में” बहुत मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जहा विराट को 2 पत्नियों का साथ तो मिल रहा है लेकिन दोनों ही अब इस विराट के साथ नहीं रहना चाहती , एक तरफ साई वैसे ही विराट से नफरत करती है वही पाखी को इस बात से दिक्कत है की कही साई वापस से इस घर में अपनी जगह न बना ले क्योकि सवी के आने के बाद विराट के साथ पूरा परिवार
उसको फिरसे अपना ने के लिए तैयार है।
शो के अपकमिंग ट्रैक में ड्रामा और काफी टर्न देखने को मिल रहे है यहाँ एक तरफ साई जोशी अलग ही तेवर में विराट को बहुत कुछ सुना देती है। विराट चुपचाप उसकी बात सुनलेता है क्योंकि कहीं ना कहीं उसे भी अपनी गलती का एहसास होने लगा है। वही विराट पाखी की जमकर फटकार लगता है पाखी ये विराट का गुस्सा देख कर बहुत डर जाती है
इधर हम जानते हैं कि मोहित और करिश्मा अपनी शादी से बिलकुल भी खुश नहीं है और वो इस वक़्त साथ में रहना तक नहीं चाहते क्योंकि मोहित अपने काम में लगा हुआ है जबकि करिश्मा किसी और को पसंद करने लगी है,
शो में जल्द हो सकता है इस कपल का तलाक
जहा मोहित जल्द ही करिश्मा को चव्हाण निवास के बाहर एक आदमी के साथ देखेगा और उसपे गुस्सा करेगा। वह सोचेगा कि करिश्मा ने अपने बॉयफ्रेंड को घर पर लाना शुरू कर दिया है , मोहित करिश्मा से बोलता है की अगर उसको इतनी ही दिक्कत हो रही साथ में तो वो उसको तलाक दे सकती है और अपने बॉयफ्रेंड के साथ जा कर रह सकती है
विराट के ऑफिस में काम करेगी साई !
आगे की कहानी और भी मजेदार होने वाली है यहाँ दिखाया जाएगा कि विराट के बॉस DGP साहब उसको एक काम बताते है, जिसे सुनकर वह काफी सोच में पड़ जाएगा। विराट को पुलिस डिपार्टमेंट के हेड लोग कहेंगे की उसकी टीम में एक डॉक्टर की जरूरत है और इसकी कमी सई पूरी कर सकती है। विराट और DGP की बात पाखी सुन लेगी।
पाखी बाद में विराट से कहेगी कि कोई भी पत्नी नहीं चाहेगी कि उसका पति अपनी पहली पत्नी के साथ रहे और ऐसे में वह भी ऐसा ही चाहती है। विराट पाखी की बात नहीं सुनेगा और अगले दिन वह सई के साथ मिलकर ये बड़ा फैसला लेगा।
एक रात साथ में रहेंगे #SAIRAT : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि साई और विराट अब जल्द ही करीब आने वाले है जहा एक समय जब विनायक सवी से मिलने उसके घर आता है तब वहा खूब बारिश होने लगती है जिसके बाद विराट भी वही पर फास जाता है और उसको उस रात साई के घर में ही रुकना पड़ता है
साई को वापस लाना चाहता है विराट
इसके अलावा, विराट पाखी से बोलता है कि वो साईं को चव्हाण निवास में वापस चाहता है। यह सुनकर पाखी को बेहद दुख होता है। विराट का कहना है कि वो सवी को अपने पास चाहता है लेकिन सवी अपनी माँ के बिना नहीं रह सकती इस ही वजह से विराट साई को भी अपने साथ अपने घर में रहने को लेकर आएगा।