नहर में साले को डूबता देख जीजा ने लगा दी छलांग : पानी के तेज बहाव में बहा, शाम तक चला रेस्क्यू

Datia News : दतिया। झड़िया के कंजर डेरा पर शादी समारोह में शामिल होने आया युवक मंगलवार सुबह नहर में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया। हादसा उस समय घटित हुआ जब युवक का साला नहर के पानी में डूबने लगा तभी उसने साले को बचाने के लिए पानी की तेज धार में छलांग लगा दी।

किसी तरह साले को तो युवक ने बचा लिया लेकिन खुद पानी में बह निकला। घटना मंगलवार सुबह 10.30 बजे की बताई जाती है। हादसे के काफी देर बाद भी जब मौके पर पुलिस नहीं पहुंची तो गुस्साए स्वजन ने सेवढ़ा रोड पर जाम लगा दिया। स्वजन नहर को तत्काल बंद कर युवक की तलाश किए जाने की मांग कर रहे थे।

रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाने के बाद मौके पर एसडीओपी प्रियंका मिश्रा एवं सिविल लाइन थाना टीआई धवल सिंह अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने स्वजन को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद जाम खुल सका। देर शाम तक चले रेस्क्यू के बाद भी नहर में बहे युवक का पता नहीं चल सका है।

Banner Ad

जानकारी के अनुसारी शिवपुरी जिले के रन्नौद मायापुर निवासी अरुण कंजर सोमवार को अपनी ससुराल झड़िया गांव में शादी समारोह में शामिल होने आया था। जहां अगले दिन सुबह अरुण अपने साले सतेंद्र और सास सहित अन्य लोगों के साथ कंजर डेरे से कुछ दूरी पर निकली नहर में नहाने गए थे।

इसी दाैरान सतेंद्र को नहर में डूबता देख जीजा अरुण ने छलांग लगा दी। किसी तरह अरुण, सतेंद्र को तो किनारे ले आया लेकिन खुद नहीं संभल सका और पानी के तेज बहाव में बह गया। इस हादसे के बाद नहर पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। सभी नहर में अरुण को तलाशने की कोशिश में लग गए, लेकिन पानी के बहाव में कुछ दूर दिखने के बाद वह नजर आना बंद हो गया।

नहर बंद कराने के बाद शुरू हुई तलाश :  मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर बंद करवाने के प्रयास शुरू किए। जिसके बाद नहर बंद हो सकी। इस दौरान रेस्क्यू के लिए गोताखोर और होमगार्ड की टीम को लगाया गया।

नहर में पानी भरा होने से घटना के 9-10 घंटे बाद भी युवक का पता नहीं लग सका। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर के किनारे-किनारे भी खोजबीन की। सर्दी के दिनों में जल्दी अंधेरा छा जाने से रेस्क्यू काम में काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter